फरेंदा से लेकर महराजगंज की सड़कों पर उमड़ी इंडिया गठबंधन प्रत्याशियों की भारी भीड़, जानें जनसभा स्थल पर क्या हुए प्रमुख जरूरी इंतजाम
महराजगंज जनपद में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी के नामांकन और कांग्रेस व सपा के दिग्गज नेता जनपद पहुंचे। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
![पर्चा दाखिल कर वापस जाते प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी](https://static.dynamitenews.com/images/2024/05/14/a-huge-crowd-of-india-alliance-candidates-gathered-on-the-streets-from-farenda-to-maharajganj-know-what-are-the-important-arrangements-made-at-the-public-meeting-venue/66431a4a76f29.jpg)
महराजगंजः जनपद में नामांकन के आज आखिरी दिन इंडिया गठबंधन प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी ने मंगलवार को नामांकन किया।
मल्लिकार्जुन खड्गे खडगे और शिवपाल यादव महराजगंज में गठबंधन प्रत्याशी का हौसला आफजाई करने पहुंचे।
यह भी पढ़ें |
इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी वीरेन्द्र चौधरी का नामांकन मंगलवार को, मल्लिकार्जुन खड़गे और शिवपाल सिंह यादव रहेंगे मौजूद
नामांकन स्थल से लेकर जनसभा व हैलीपैड पर प्रशासन की व्यवस्था चाक चौबंद रही। ट्रैक्टर से लेकर मोटर साइकिल जुलुसों से पूरा नगर पट गया।
नगर के मेन चौक पर प्रत्याशियों के वाहनों को रोककर समर्थकों के साथ पैदल भेजा गया।
जनसभा स्थल पर सभी पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने भारी हुजूम के साथ दिग्गज नेताओं की अगुवाई की।