नासिक की फैक्टरी में आग लगने के हफ्तों बाद सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया
23 फरवरी (भाषा) पुलिस ने महाराष्ट्र के नासिक जिले में जिंदल पोली फिल्म्स लिमिटेड में लगी आग के हफ्तों बाद इस संबंध में फैक्टरी मालिक, उसके प्रबंधक और संचालक समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नासिक: 23 फरवरी (भाषा) पुलिस ने महाराष्ट्र के नासिक जिले में जिंदल पोली फिल्म्स लिमिटेड में लगी आग के हफ्तों बाद इस संबंध में फैक्टरी मालिक, उसके प्रबंधक और संचालक समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इगतपुरी तालुका में नासिक-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग के पास मुंढेगांव स्थित कंपनी में एक जनवरी को आग लग गई थी। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी और 22 कर्मचारी घायल हुए थे।
इस संबंध में घोटी थाने में दुर्घटनावश मृत्यु एवं आग लगने का मामला दर्ज किया गया और जांच जारी थी।
यह भी पढ़ें |
नाबालिग को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने बुधवार को बताया कि उन्होंने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ये सभी लोग फैक्टरी से संबंधित हैं और उसमें विभिन्न पदों पर कार्यरत थे।
एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए पुलिस ने कहा कि फैक्टरी की मरम्मत के बाद उसे शुरू करने से पहले मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन नहीं किया गया था। उन्होंने बताया कि थर्मिक द्रव तेल इकाई से लीक कर रहा था जिसके कारण आग लगी।
उन्होंने कहा कि घटना में तीन कर्मियों की मौत और 22 अन्य लोगों के घायल होने के मामले में सात लोग - फैक्टरी मालिक, फैक्टरी प्रबंधक, पोली फिल्म प्लांट के कारोबारी प्रमुख, उत्पादन प्रबंधक, रखरखाव विभाग प्रमुख, उत्पादन विभाग शिफ्ट प्रभारी और संयंत्र संचालक जिम्मेदार थे।
यह भी पढ़ें |
सीबीआई ने लेफ्टिनेंट कर्नल के खिलाफ किया मामला दर्ज
पुलिस ने कहा कि उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304ए (लापरवाही से मौत का कारण), 337 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कृत्य से नुकसान पहुंचाना) और 338 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालकर गंभीर चोट पहुंचाना) एवं अन्य के तहत मामला दर्ज किया गया है।