MSRTC Fire: एमएसआरटीसी में लगी आग
महाराष्ट्र के नासिक जिले के चंदवाड़ तालुका के उमराने में मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर राहुद घाट पर शहादा-मुंबई के बीच चलने वाली एक बस में आग लग गयी और बस का आगे का हिस्सा जल गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नासिक: महाराष्ट्र के नासिक जिले के चंदवाड़ तालुका के उमराने में मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर राहुद घाट पर शहादा-मुंबई के बीच चलने वाली एक बस में आग लग गयी और बस का आगे का हिस्सा जल गया।
यह भी पढ़ें |
महाराष्ट्र परिवहन निगम की बस में लगी आग, 40-50 यात्रियों को बचाया
पुलिस सूत्रों के मुताबिक एमएसआरटीसी की बस शाहदा से मुंबई जा रही थी। जब बस पहले मोड़ पर मुंबई-आगरा रोड पर उमराना के पास 5 किमी पर राहुद घाट पर चढ़ रही थी, तभी ड्राइवर सचिन जगताप के बगल में बैठे यात्रियों ने देखा कि ड्राइवर सीट के नीचे से धुआं निकल रहा है।
यह भी पढ़ें |
महाराष्ट्र में बस दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत, कई घायल
उस समय उन्होंने ड्राइवर को बताया कि उनकी सीट से धुआं निकल रहा है। (वार्ता)