अमेरिका में प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटना, 3 पायलट मरे
पूर्वी न्यू मेक्सिको में एक छोटे से हवाईअड्डे के पास प्रशिक्षण के दौरान एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें तीन पायलटों की मौत हो गई।

न्यू मेक्सिको: पूर्वी न्यू मेक्सिको में एक छोटे से हवाईअड्डे के पास प्रशिक्षण के दौरान एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें तीन पायलटों की मौत हो गई। एक रिपोर्ट के अनुसार, एयर फोर्स ने बुधवार को बताया कि एकल इंजन वाला यू-28ए विमान मंगलवार शाम 6.50 बजे क्लोविस नगरपालिका हवाईअड्डे के नजदीक एक क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
हवाईअड्डे के निदेशक कायली बर्कशायर ने बताया कि विमान हवाईअड्डे से करीब आधे मील दूर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। उन्होंने बताया कि पायलट रनवे को छूकर फिर से उड़ान भरने का अभ्यास कर रहे थे, जब यह दुर्घटना हुई। (आईएएनएस)
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें