पंजाब में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड बम फेंकने वाले 3 दुर्दांत अपराधियों की यूपी पुलिस से मुठभेड़ में मौत
पंजाब से एक बहुत बड़ी खबर इस वक्त डाइनामाइट न्यूज़ पर आ रही है। पंजाब के जनपद गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड/बम फेंकने वाले 3 दुर्दांत अपराधियों की उत्तर प्रदेश पुलिस तथा पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम से मुठभेड़ हुई है। इनमें तीनों के मारे जाने की खबर है। पूरी खबर:
पीलीभीत: पंजाब के जनपद गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड/बम फेंकने वाले 3 दुर्दांत अपराधियों की उत्तर प्रदेश पुलिस तथा पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम से मुठभेड़ हुई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस ज्वाइंट मुठभेड़ में घायल अपराधियों को तत्काल उपचार हेतु CHC पूरनपुर रवाना किया गया जहां उनकी मौत की खबर सामने आय़ी।
यह भी पढ़ें |
गैर जमानती वारंट मामला: इधर पुलिस पहुंची बीएसए को गिरफ्तार करने कार्यालय, उधर साहब पहुंचे राहत के लिए न्यायालय
इनके कब्जे से दो एके गन एवं दो ग्लॉक पिस्टल की बरामदगी हुई है।
अपराधियों के नाम:
1. गुरविंदर सिंह पुत्र गुरुदेव सिंह, उम्र करीब 25 वर्ष निवासी मोहल्ला कलानौर, थाना कलानौर जिला गुरदासपुर, पंजाब
2. वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि पुत्र रंजीत सिंह उर्फ जीता उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम अगवान थाना कलानौर जिला गुरदासपुर, पंजाब
3. जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह उम्र करीब 18 वर्ष निवासी ग्राम निक्का सूर, थाना कलानौर जिला गुरदासपुर, पंजाब
यह भी पढ़ें |
UP के मऊ में गोलियों की तड़तड़ाहट से सहमे लोग, जानिए क्या था मामला
बरामदगी:
02 AK राइफल,
02 ग्लॉक पिस्टल तथा भारी मात्रा में कारतूस बरामद।
मुठभेड़ पुलिस टीम:
अविनाश पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक पीलीभीत, SI अमित प्रताप सिंह, Insp नरेश त्यागी, SHO पूरनपुर, SI ललित कुमार, HC जगवीर, Insp अशोक पाल, SHO माधोटांडा, C सुमित, C हितेश, insp KB सिंह, SOG प्रभारी मय टीम, SI सुनील शर्मा, सर्विलांस प्रभारी मय टीम औऱ पंजाब पुलिस टीम