इराक: बगदाद में दोहरा आत्मघाती हमला, 26 की मौत-कई जख्मी

डीएन ब्यूरो

इराक की राजधानी बगदाद में सोमवार को हुए दोहरे आत्मघाती हमले में 26 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये हैं। घायलों को वहां के नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर


बगदाद: इराक की राजधानी बगदाद में सोमवार को हुए दोहरे आत्मघाती हमले में 26 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये हैं। घायलों को वहां के नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

यह भी पढ़ें | इराक: कोविड अस्पताल में भीषण आग, कोरोना मरीजों समेत 82 लोगों की जलकर मौत

बगदाद के स्वास्थ्य प्रमुख डॉ अब्देल गनी अल-सादी ने इस घटना में 26 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि यह हमला अल-तायारन चौक के पास के भीड़भाड़ वाले इलाके में हुआ जहां एक आत्मघाती हमलावर ने अपने विस्फोटक बेल्ट में विस्फोट कर खुद को उड़ा दिया। 

यह भी पढ़ें | Iraq: सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच मेहदी ने बगदाद में लगाया कर्फ्यू

बता दें कि इराक की राजधानी बगदाद में पिछले तीन दिनों में हुआ यह दूसरा हमला है। अभी तक किसी भी आंतकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। 










संबंधित समाचार