आंध्र प्रदेश: कृष्णा नदी नाव हादसा में मृतकों की संख्या 19 हुई
आंध्र प्रदेश के कृष्णा नदी में 41 लोगों को लेकर जा रही नाव पलटने से कआ लोगों की डूबकर मौत हो गयी, अब तक 19 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। लापता लोगों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है..
आंध्र प्रदेश: विजयवाड़ा के कृष्णा नदी में हुए नाव हादसे में मरने वालों की संख्या 19 हो गई है, जबकि अभी भी कई लोग लापता है। लापता लोगों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश से यूपी में गांजा तस्करी के गिरोह का यूपी एसटीएफ ने किया भंडाफोड़
यह भी पढ़ें |
आंध्र प्रदेश में बस नहर में गिरी, 11 मरे
पीएम मोदी ने इस हादसे में मरने वाले लोगों के प्रति शोक जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कृष्णा नदी में नाव डूबने की घटना से मैं बेहद दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं इस हादसे में मारे गये लोगों के परिवार वालों के साथ है। आंध्र प्रदेश सरकार और एनडीआरएफ राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
यह भी पढ़ें: विजयवाड़ा में शख्स की चाकू से गोदकर हत्या
यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश में बस नहर में गिरी, 11 मरे
यह भी पढ़ें |
आंध्र प्रदेश में तेदेपा नेता बी. गोपालकृष्णा रेड्डी ने दिया इस्तीफा
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस हादसे में मरने वाले लोगों में छह महिलाएं व चार बच्चे शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इस नाव में 41 लोग सवार थे।