Lucknow: अयोध्या और गोरखपुर रूट की 16 ट्रेनें गोमतीनगर स्टेशन पर रुकेंगी, हजारों लोगों को मिलेगा फायदा

डीएन ब्यूरो

सरकार ने लखनऊ में ऐसा बदलाव किया है, जिससे रोजाना हजारों लोगों को फायदा मिलेगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

गोमतीनगर स्टेशन
गोमतीनगर स्टेशन


लखनऊ: उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने यात्री सुविधाओं में सुधार के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार, आगामी समय में अयोध्या और गोरखपुर रूट की 16 ट्रेनों को गोमतीनगर स्टेशन पर टर्मिनेट किया जाएगा। जिससे चारबाग और जंक्शन पर यात्री लोड में कमी आएगी। इस पहल से शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।  

चारबाग और जंक्शन पर लोड कम करने की योजना

चारबाग स्टेशन पर प्रतिदिन लगभग 180 ट्रेनों की आवाजाही होती है। जिससे सवा लाख से अधिक यात्री यात्रा करते हैं। जंक्शन पर भी 50,000 से अधिक यात्री प्रतिदिन आते हैं। इस भारी लोड के मद्देनजर उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा के नेतृत्व में ट्रेनों के पुनर्वितरण की योजना बनाई गई है। इसके तहत अयोध्या और गोरखपुर रूट की 16 ट्रेनों को गोमतीनगर स्टेशन पर टर्मिनेट किया जाएगा। जिससे चारबाग और जंक्शन पर यात्री लोड में कमी आएगी।  

यह भी पढ़ें | Crime in Lucknow: लखनऊ में शराबी के खौफनाक कारनामे से क्षेत्र में हड़कंप

बाईपास लाइन से ट्रेनों की शिफ्टिंग

लखनऊ मंडल प्रशासन ने उत्तरेटिया से ट्रांसपोर्टनगर तक डबल बाईपास लाइन का निर्माण किया है। इस सुविधा के माध्यम से 29 नॉन प्रीमियम ट्रेनों को चारबाग स्टेशन से हटाकर सीधे उत्तरेटिया और ट्रांसपोर्टनगर स्टेशनों पर भेजा जाएगा, जिससे चारबाग पर यात्री लोड कम होगा।  

छोटे स्टेशनों का उन्नयन

चारबाग और जंक्शन पर लोड कम करने के लिए उतरेटिया, मल्हौर, ट्रांसपोर्टनगर, आलमनगर, बादशाहनगर जैसे छोटे स्टेशनों की क्षमता बढ़ाई जा रही है। इन स्टेशनों पर आवश्यक सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को बेहतर सेवा मिल सके।  

यह भी पढ़ें | Encounter in Lucknow: लखनऊ में मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली, एक फरार, जानिये कुख्यातों के काले कारनामे

रेलवे क्रॉसिंग्स को बंद करने की योजना

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल इस वर्ष अयोध्या, कानपुर और सुल्तानपुर रेलखंड की 40 क्रॉसिंग्स को बंद करने की योजना बना रहा है। इन क्रॉसिंग्स के स्थान पर रोड ओवर ब्रिज (ROB) और अंडरपास (RUB) का निर्माण किया जाएगा, जिससे ट्रेनों की गति में वृद्धि होगी और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा के अनुसार सदर क्षेत्र में अंडरपास का निर्माण जल्द शुरू होगा। जिससे पुराना किला और सदर बाजार के बीच यात्रा सुगम होगी।  
 










संबंधित समाचार