13 मार्च से समाप्त हो जायेगी नकद निकासी सीमा

डीएन ब्यूरो

रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने लोगों को होली का अग्रिम तोहफा देते हुये 13 मार्च से बचत खातों से साप्ताहिक नकद निकासी की सीमा समाप्त।

आरबीआई
आरबीआई


मुंबई। रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने लोगों को होली का अग्रिम तोहफा देते हुये 13 मार्च से बचत खातों से साप्ताहिक नकद निकासी की सीमा समाप्त करने की घोषणा की है, इससे पहले आंशिक राहत देते हुये 20 फरवरी से नकद निकासी की सीमा बढ़ाकर 50 हजार रुपये साप्ताहिक की जायेगी।


आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की दो दिवसीय बैठक के बाद आज नीतिगत बयान पर संवाददाता सम्मेलन में आरबीआई डिप्टी गवर्नर आर. गाँधी ने कहा “बचत खातों से निकासी के मामले में दो चरणों में स्थिति सामान्य करने का फैसला किया गया है।

      
इन खातों से मौजूदा 24 हजार रुपये प्रति सप्ताह की जगह 20 फरवरी से हर सप्ताह 50 हजार रुपये निकाले जा सकेंगे तथा 13 मार्च से निकासी की सीमा पूरी तरह समाप्त कर दी जायेगी। (वार्ता)

 










संबंधित समाचार