Colombo: महिला विश्व कप 2025 अब अपने रोमांचक दौर में पहुंच चुका है, जहां हर मैच सेमीफाइनल की दौड़ को प्रभावित कर रहा है। ऐसे ही एक अहम मुकाबले में मंगलवार को श्रीलंका महिला टीम और न्यूज़ीलैंड महिला टीम के बीच खेला गया मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। इस मुकाबले के रद्द होने से भारतीय महिला टीम को अप्रत्यक्ष रूप से फायदा हुआ है, जिससे वह अंक तालिका में मजबूत स्थिति में बनी हुई है।
बारिश ने बिगाड़ा खेल
कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 258 रन बनाए। नीलाक्षी डी सिल्वा ने 28 गेंदों में नाबाद 55 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, वहीं कप्तान चमारी अटापट्टू ने भी 53 रन बनाए। लेकिन जैसे ही श्रीलंका की पारी समाप्त हुई, कोलंबो में तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे न्यूज़ीलैंड की पारी शुरू ही नहीं हो सकी और अंततः मैच को रद्द कर देना पड़ा।
भारत को मिला अप्रत्यक्ष लाभ
इस रद्द मुकाबले में दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला। अगर न्यूज़ीलैंड यह मैच जीत लेता, तो वह भारत के 4 अंकों की बराबरी कर लेता। लेकिन अब न्यूज़ीलैंड के 4 मैचों में केवल 3 अंक हैं, जिसमें एक जीत, दो हार और एक रद्द मैच शामिल है। उसका नेट रन रेट -0.245 है, और वह अंक तालिका में 5वें स्थान पर है। वहीं, भारतीय महिला टीम ने 4 में से 2 मैच जीतकर 4 अंक हासिल किए हैं और +0.682 के नेट रन रेट के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है।
श्रीलंका और अन्य टीमों की स्थिति
श्रीलंका अब तक चार मैचों में एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाई है। उसके दो मैच बारिश के कारण रद्द हुए हैं। टीम के पास सिर्फ़ 2 अंक हैं और उसका नेट रन रेट -1.526 है, जिससे वह तालिका में 7वें स्थान पर है।
बांग्लादेश ने 4 में से 1 मैच जीतकर 2 अंक जुटाए हैं और वह छठे स्थान पर है। पाकिस्तान की हालत सबसे खराब है, जिसने अब तक अपने तीनों मुकाबले गंवाए हैं। -1.887 के रन रेट के साथ वह 8वें स्थान पर है।
शीर्ष पर ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम 4 में से 3 मैच जीतकर 7 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। उनका नेट रन रेट +1.353 है। इंग्लैंड ने अब तक तीनों मैच जीते हैं और उसके 6 अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट (+1.864) के चलते वह दूसरे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका भी 6 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है, लेकिन उसका नेट रन रेट -0.618 है, जो भारत से भी कम है।
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: एक बार फिर टकराएंगे भारत और पाकिस्तान, क्या मचेगा ‘No Handshake’ पर बवाल?
आज इंग्लैंड और पाकिस्तान आमने-सामने
15 अक्टूबर को इंग्लैंड और पाकिस्तान महिला टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच भी कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में होगा। अगर इंग्लैंड यह मुकाबला जीत लेती है, तो वह ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़कर अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुँच जाएगी।