New Delhi: वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की जीत के बाद टीम इंडिया आज, 15 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गई है। इस बार टीम दो बैच में ऑस्ट्रेलिया पहुंचेगी। इस दौरे पर भारतीय टीम तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगी। यह दौरा खास इसलिए भी है क्योंकि वनडे सीरीज में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है। दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने पिछले सात महीनों से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला था। दिल्ली से टीम की उड़ान शुरू हुई, और अब भारतीय क्रिकेट फैंस इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
रोहित शर्मा और विराट कोहली हुए रवाना
विराट कोहली 14 अक्टूबर को लंदन से दिल्ली पहुंचे, जबकि रोहित शर्मा मुंबई से दिल्ली आए। दोनों खिलाड़ी अब ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुके हैं। इस दौरान एयरपोर्ट पर टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों का वीडियो भी सामने आया। वहीं, कप्तान शुभमन गिल और मुख्य कोच गौतम गंभीर समेत कुछ खिलाड़ी आज शाम दूसरे बैच के रूप में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। यह पहला मौका है जब शुभमन गिल रोहित और विराट के साथ एक ही दौरे पर खेलेंगे, जबकि गिल कप्तानी भी संभाल रहे हैं।
Team India Australia tours begins . Virat Kohli 🥺 pic.twitter.com/hIEtr6FuJW
— Surbhi (@SurrbhiM) October 15, 2025
रोहित और विराट की वनडे में वापसी
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा और विराट कोहली केवल तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलेंगे। दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने पहले ही टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। अब वे शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। रोहित और विराट का आखिरी बड़ा मैदान आईपीएल 2025 था, जहां से उन्होंने काफी तारीफें बटोरीं। इस सीरीज से उनके क्रिकेट करियर की दिशा भी तय होगी, क्योंकि इसे लेकर यह चर्चा है कि ये दोनों खिलाड़ियों की आखिरी वनडे सीरीज हो सकती है।
पहला वनडे 19 अक्टूबर को पर्थ में
टीम इंडिया का पहला वनडे मुकाबला 19 अक्टूबर को पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा। यह तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा, जो आगामी दो साल बाद होने वाले 2027 विश्व कप के लिए एक महत्वपूर्ण परीक्षा मानी जा रही है। रोहित शर्मा 40 और विराट कोहली 39 साल के होंगे, इसलिए इस सीरीज में उनके प्रदर्शन और फिटनेस पर सभी की निगाहें टिकी हैं। यदि वे अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो 2027 विश्व कप में उनकी भूमिका मजबूत रहेगी।
इस तरह, यह ऑस्ट्रेलिया दौरा न केवल सीमित ओवरों की टीम के लिए अहम है, बल्कि भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों के करियर के लिए भी निर्णायक साबित होगा। फैंस को इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार है।