New Delhi: क्रिकेट एशिया कप 2025 शुरू होने में अभी लगभग 15 दिन बाकी हैं, लेकिन उससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के टाइटल स्पॉन्सर Dream11 ने बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के साथ अपना करार समाप्त कर दिया है।
टूटा Dream11 और BCCI का करार
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि यह फैसला हाल ही में लागू हुए ‘ऑनलाइन गेमिंग प्रमोशन और रेगुलेशन बिल 2025’ के चलते लिया गया है। उन्होंने कहा, “इस कानून के लागू होने के बाद, बीसीसीआई और Dream11 ने आपसी सहमति से अपना करार समाप्त करने का फैसला लिया है। भविष्य में भी बीसीसीआई ऐसे किसी संगठन से जुड़ने से परहेज करेगा।”
2023 में हुआ था बड़ा करार
Dream11 और बीसीसीआई के बीच 2023 में तीन साल के लिए 358 करोड़ रुपये का समझौता हुआ था। इस करार के तहत Dream11 की ब्रांडिंग भारत की सीनियर पुरुष, महिला और अंडर-19 टीमों की जर्सी पर दिखाई देती थी। यह करार 2026 तक के लिए था, लेकिन नए कानून के कारण इसे समय से पहले खत्म कर दिया गया।
बिना टाइटल स्पॉन्सर खेलेगी टीम इंडिया?
- अब सवाल यह उठता है कि क्या भारतीय टीम एशिया कप 2025 में बिना टाइटल स्पॉन्सर के उतरेगी?
- बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार, बोर्ड फिलहाल लंबे समय के लिए कोई नया करार करने के मूड में नहीं है।
- ऐसे में संभावना है कि कोई अल्पकालिक (शॉर्ट-टर्म) करार किया जा सकता है।
- एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। भारत का पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ और दूसरा मुकाबला 14 सितंबर को पाकिस्तान से है। ग्रुप स्टेज में भारत का अंतिम मैच 19 सितंबर को ओमान से होगा।
ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों पर अब सख्ती
नए कानून के तहत, पैसे वाले गेमिंग प्लेटफॉर्म चलाने वालों पर तीन साल की जेल और 1 करोड़ रुपये तक जुर्माना लगाया जा सकता है। इसके प्रचार-प्रसार या विज्ञापन में शामिल लोगों पर भी दो साल की सजा या 50 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। इसी कारण कई ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों ने पहले ही अपने पैसे वाले गेम बंद कर दिए हैं।
ई-स्पोर्ट्स को मिलेगा बढ़ावा
नए बिल के अनुसार, अब सरकार सोशल गेमिंग को बढ़ावा देगी ताकि खिलाड़ी ज़िम्मेदारी के साथ खेलें। इसके अलावा, ई-स्पोर्ट्स को अब एक मान्यता प्राप्त खेल का दर्जा मिलेगा, जो पहले नहीं था। यह बदलाव भारतीय क्रिकेट और डिजिटल गेमिंग इंडस्ट्री दोनों के लिए एक बड़ा मोड़ साबित हो सकता है।
Beta feature