Lucknow: लखनऊ के पॉश इलाके गोमतीनगर में पत्रकारपुरम स्थित एक पेट्रोल पंप पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला ने वहां जमकर हंगामा किया। बता दें कि सोशल मीडिया पर घटना का 40 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें महिला हाथ में चप्पल लेकर पेट्रोल पंप पर मौजूद लोगों को धमकाती और गालियां देती नजर आ रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई पूरी घटना
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महिला पहले पेट्रोल भराने की बात पर अड़ गई और अपनी बारी से पहले ही तेल डलवाने की जिद करने लगी। इस दौरान जब पंप कर्मियों और अन्य लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की, तो महिला ने उन्हें अपशब्द कहने शुरू कर दिए। वीडियो में महिला को चप्पल फेंककर लोगों पर मारते हुए भी देखा जा सकता है। वह वहां मौजूद लोगों से गाड़ियों को हटाने के लिए जोर-जबरदस्ती कर रही थी।
सवाल पूछने पर महिला का गुस्सा सर चढ़ा
पेट्रोल पंप पर मौजूद एक युवक ने जब महिला से पूछा कि अगर पहले आई थीं तो उस वक्त कहां थीं, तो महिला और आक्रामक हो गई। वह युवक की बाइक को हटाने की कोशिश करने लगी। वीडियो में यह भी दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग महिला को रोकने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन वह उन्हें गालियां देकर वहां से खदेड़ देती है।
पेट्रोल पंप कर्मचारियों का बयान
घटना को लेकर पेट्रोल पंप कर्मचारियों का कहना है कि महिला नशे की हालत में थी और वह बिना किसी कारण के विवाद कर रही थी। उन्होंने बताया कि जब किसी ने पुलिस को फोन करने की बात की तो महिला का व्यवहार और उग्र हो गया।
हंगामे के दौरान महिला ने एक व्यक्ति पर चप्पल फेंक कर मारा। इस पर उस व्यक्ति ने कहा, “भाई मना कर लो, महिला है इसीलिए कुछ बोल नहीं रहा हूं।” मौके पर मौजूद लोग महिला से दूरी बनाते नजर आए और स्थिति को शांत करने की कोशिश करते रहे।
अभी तक नहीं हुई कोई अधिकारिक कार्रवाई
फिलहाल, इस पूरे मामले में पुलिस की ओर से किसी आधिकारिक कार्रवाई की जानकारी नहीं दी गई है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग महिला के व्यवहार पर नाराजगी जता रहे हैं और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।