Site icon Hindi Dynamite News

IPL 2025 को लेकर बड़ा अपडेट: 16 मई से फिर हो सकता शुरू, 30 मई को फाइनल मुकाबला

क्रिकेट प्रेमियों को यह खुशखबरी मिलेगी कि टूर्नामेंट जल्द फिर से अपनी पटरी पर लौटेगा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की खास खबर
Post Published By: Asmita Patel
Published:
IPL 2025 को लेकर बड़ा अपडेट: 16 मई से फिर हो सकता शुरू, 30 मई को फाइनल मुकाबला

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल 2025 के पुनः आरंभ के संबंध में अहम जानकारी दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईपीएल का शेड्यूल 16 मई से फिर से शुरू हो सकता है और फाइनल मुकाबला 30 मई को संभव है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से रविवार को यह जानकारी सामने आई है। इस बीच, आईपीएल के बाकी 16 मैचों का नया शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा।

9 मई को क्यों रुका था आईपीएल 2025?

आईपीएल 2025 को पाकिस्तान के साथ बढ़े तनाव के चलते 9 मई को सस्पेंड कर दिया गया था। बीसीसीआई ने इस फैसले को लेकर कहा था कि देश वर्तमान में युद्ध की स्थिति में है और ऐसे में एक बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन उचित नहीं होगा। इस फैसले के बाद क्रिकेट प्रेमियों को बड़ा झटका लगा था, लेकिन अब बीसीसीआई की ओर से टूर्नामेंट फिर से शुरू करने के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं।

नया शेड्यूल जल्द होगा जारी

रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई ने पंजाब किंग्स को छोड़कर बाकी सभी 9 आईपीएल टीमों को अपने-अपने वेन्यू पर जल्द पहुंचने के निर्देश दिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई नए शेड्यूल के तहत आईपीएल को फिर से शुरू करने की तैयारी कर रहा है और जल्द ही इसका औपचारिक एलान किया जाएगा। बीसीसीआई ने सभी टीमों को इस बारे में मौखिक रूप से सूचना दे दी है और टीमों से अपेक्षाकृत जल्दी वेन्यू पर पहुंचने के लिए कहा गया है। पंजाब किंग्स के लिए अलग वेन्यू तय किया जाएगा, इसलिए उनका वेन्यू अभी तक फाइनल नहीं हुआ है।

विदेशी खिलाड़ियों को वापस बुलाएंगी फ्रेंचाइजी

आईपीएल के सस्पेंड होने के बाद कई विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देश लौट गए थे। हालांकि, अब बीसीसीआई की योजना है कि फ्रेंचाइजी अपने विदेशी खिलाड़ियों को फिर से बुलाएंगी, ताकि टूर्नामेंट को सुचारु रूप से जारी किया जा सके।

डबल हेडर मैचों का आयोजन

बीसीसीआई ने यह भी संकेत दिया है कि वह आईपीएल 2025 को समय पर खत्म करने के लिए डबल हेडर मैचों का आयोजन कर सकता है। इस तरह से टूर्नामेंट को तेजी से खत्म किया जाएगा और लीग को 25 मई तक संपन्न कराने की योजना है।

सरकार से बातचीत के बाद होगी अंतिम घोषणा

आईपीएल चेयरमैन के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की घोषणा के बाद अब बीसीसीआई आईपीएल को फिर से शुरू करने पर विचार कर रहा है। उन्होंने कहा, “हमने युद्धविराम के बाद आईपीएल को फिर से शुरू करने की योजना बनाई है। अगर सब कुछ ठीक रहता है, तो हम जल्दी से जल्दी टूर्नामेंट की तारीखों और वेन्यू को तय करेंगे। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि हमें सरकार से पूरी अनुमति लेनी होगी।”

Exit mobile version