Site icon Hindi Dynamite News

Indenpendence Day: पीएम मोदी तोड़ेंगे इंदिरा गांधी का रिकोर्ड, 12वीं बार स्वतंत्रता दिवस पर देश को करेंगे संबोधित

15 अगस्त शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में मुख्य कार्यक्रम लाल किले पर आयोजित होगा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परंपरा के अनुसार तिरंगा फहराएंगे और राष्ट्र को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले से अपना 12वां लगातार स्वतंत्रता दिवस संबोधन देंगे। प्रधानमंत्री के तौर पर नरेन्द्र मोदी लाल किले पर झंडा फहराने के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ेंगे। इंदिरा ने 11 बार लगातार लाल किले पर तिरंगा फहराया था।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Indenpendence Day: पीएम मोदी तोड़ेंगे इंदिरा गांधी का रिकोर्ड, 12वीं बार स्वतंत्रता दिवस पर देश को करेंगे संबोधित

New Delhi: 15 अगस्त शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में मुख्य कार्यक्रम लाल किले पर आयोजित होगा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परंपरा के अनुसार तिरंगा फहराएंगे और राष्ट्र को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले से अपना 12वां लगातार स्वतंत्रता दिवस संबोधन देंगे। प्रधानमंत्री के तौर पर नरेन्द्र मोदी लाल किले पर झंडा फहराने के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ेंगे। इंदिरा ने 11 बार लगातार लाल किले पर तिरंगा फहराया था।

इंदिरा जनवरी 1980 से अक्टूबर 1984 तक भी प्रधानमंत्री पद पर कार्य किया। कुल मिलाकर, उन्होंने 15 अगस्त को प्रधानमंत्री के रूप में 16 बार तिरंगा फहराया। उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक विकास के मॉडल के प्रति भारत के अडिग रुख को रेखांकित करेंगे।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा व्यापार के मुद्दे पर भारत के खिलाफ उठाए गए प्रतिकूल कदमों के कारण उत्पन्न आर्थिक और विदेशी संबंधों की अनिश्चितता के माहौल पर भी वह देश के लोगों को जानकारी दे सकते हैं। वह भारत के रुख को लेकर ट्रंप को भी संकेत दे सकते हैं।

उन्होंने 2047 तक ”विकसित भारत” बनाने में मदद करने के लिए स्वदेशी ज्ञान और स्थानीय विनिर्माण को बढ़ावा देकर देश को ”आत्मनिर्भर” बनाने पर बार-बार जोर दिया है। पीएम मोदी 15 अगस्त को अपने भाषण में नीतिगत पहलों या नई योजनाओं की घोषणा करते रहे हैं।

लाल किले और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। 11,000 से अधिक सुरक्षा कर्मी और 3,000 ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात हैं। स्नाइपर्स को ऊंची इमारतों पर तैनात किया गया है, जबकि छतों से निगरानी टीमें लगातार गतिविधियों पर नजर रखेंगी। एंटी-ड्रोन यूनिट, सीसीटीवी कैमरे, फेस रिकग्निशन सिस्टम, ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (ANPR) और पहली बार अंडर-व्हीकल सर्विलांस सिस्टम (UVSS) जैसी तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है।

जल शक्ति मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि यह पहल जमीनी स्तर के नेताओं को सम्मानित करने की सरकार की पहल का हिस्सा है, जिसके तहत गांव स्तर पर स्वच्छता, सुरक्षित पेयजल, महिला सशक्तिकरण और टिकाऊ शासन को आगे बढ़ाने के लिए सरपंचों को सम्मानित किया जाता है।

इस बार समारोह में देशभर से चुने गए 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 85 गांवों के सरपंचों को स्पेशल गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया गया है। इन सरपंचों को ग्रामीण भारत में स्वच्छता, सुरक्षित पेयजल, महिला सशक्तिकरण और सतत शासन में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जा रहा है। सभी चयनित पंचायतों को स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत ओडीएफ प्लस और जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल गांव घोषित किया गया है।

Exit mobile version