New Delhi: चेहरे की त्वचा को गोरा और चमकदार बनाने के लिए हम दिन-रात क्रीम, फेशियल और घरेलू नुस्खों का सहारा लेते हैं, लेकिन क्या आपने कभी अपने हाथों की तरफ ध्यान दिया है? दिनभर धूल, धूप और सफाई में लगे रहने से हाथों की त्वचा भी बेजान और काली हो जाती है। त्वचा विशेषज्ञ कहती हैं कि, “हाथों की देखभाल उतनी ही जरूरी है जितनी चेहरे की, क्योंकि यही आपके व्यक्तित्व की पहली छाप छोड़ते हैं।”
अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको किसी महंगे स्किन ट्रीटमेंट या महंगे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं। कुछ आसान घरेलू नुस्खे अपनाकर आप अपने हाथों को घर पर ही खूबसूरत बना सकते हैं।
नींबू और शहद का पैक
नींबू में मौजूद प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट त्वचा की काली परत को हल्का करता है और शहद मॉइश्चराइज करता है।
विधि
- 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच शहद मिलाकर हाथों पर लगाएं।
- 10-15 मिनट बाद हल्के हाथों से रगड़ें और गुनगुने पानी से धो लें।
- सप्ताह में 3 बार इस उपाय को दोहराएं।
बेसन और दही का उबटन
बेसन डेड स्किन को हटाता है और दही त्वचा को कोमल बनाता है।
विधि
- 2 चम्मच बेसन, 1 चम्मच दही और एक चुटकी हल्दी मिलाकर उबटन तैयार करें।
- इसे हाथों पर लगाएं और सूखने के बाद हल्के हाथों से रगड़कर उतारें।
- यह उपाय खासतौर पर टैनिंग हटाने के लिए बेहद असरदार है।
आलू का रस
आलू में स्किन लाइटनिंग गुण होते हैं जो त्वचा को नेचुरल रूप से गोरा बनाते हैं।
विधि
- कच्चे आलू को कद्दूकस करें और उसका रस निकालकर हाथों पर लगाएं।
- 15 मिनट बाद धो लें।
- नियमित उपयोग से कुछ ही दिनों में हाथों में फर्क नजर आने लगेगा।
रात में मॉइश्चराइज़ करें
दिनभर की थकावट और प्रदूषण के बाद हाथों को धोकर उन पर मॉइश्चराइज़र लगाना बेहद जरूरी है। नारियल तेल, एलोवेरा जेल या बादाम तेल रात को लगाने से त्वचा को पोषण मिलता है और रंगत निखरती है।