Site icon Hindi Dynamite News

Beauty Tips: हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, बिना खर्च पाएँ शीशे जैसी चमक

चेहरे की खूबसूरती पर जितना ध्यान दिया जाता है, उतनी ही ज़रूरत है हाथों की त्वचा की देखभाल की भी। धूप, धूल और केमिकल के संपर्क में आकर हाथ रूखे और काले हो जाते हैं। लेकिन चिंता न करें, कुछ आसान घरेलू उपायों से आप घर बैठे ही अपने हाथों की रंगत निखार सकते हैं। जानिए नींबू, बेसन, आलू और मॉइश्चराइज़र से जुड़े कारगर नुस्खे।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Beauty Tips: हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, बिना खर्च पाएँ शीशे जैसी चमक

New Delhi: चेहरे की त्वचा को गोरा और चमकदार बनाने के लिए हम दिन-रात क्रीम, फेशियल और घरेलू नुस्खों का सहारा लेते हैं, लेकिन क्या आपने कभी अपने हाथों की तरफ ध्यान दिया है? दिनभर धूल, धूप और सफाई में लगे रहने से हाथों की त्वचा भी बेजान और काली हो जाती है। त्वचा विशेषज्ञ कहती हैं कि, “हाथों की देखभाल उतनी ही जरूरी है जितनी चेहरे की, क्योंकि यही आपके व्यक्तित्व की पहली छाप छोड़ते हैं।”

अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको किसी महंगे स्किन ट्रीटमेंट या महंगे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं। कुछ आसान घरेलू नुस्खे अपनाकर आप अपने हाथों को घर पर ही खूबसूरत बना सकते हैं।

नींबू और शहद का पैक

नींबू में मौजूद प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट त्वचा की काली परत को हल्का करता है और शहद मॉइश्चराइज करता है।

विधि

बेसन और दही का उबटन

बेसन डेड स्किन को हटाता है और दही त्वचा को कोमल बनाता है।

विधि

आलू का रस

आलू में स्किन लाइटनिंग गुण होते हैं जो त्वचा को नेचुरल रूप से गोरा बनाते हैं।

विधि

रात में मॉइश्चराइज़ करें

दिनभर की थकावट और प्रदूषण के बाद हाथों को धोकर उन पर मॉइश्चराइज़र लगाना बेहद जरूरी है। नारियल तेल, एलोवेरा जेल या बादाम तेल रात को लगाने से त्वचा को पोषण मिलता है और रंगत निखरती है।

Exit mobile version