Site icon Hindi Dynamite News

परमाणु युद्ध को लेकर क्या है बवाल? अमेरिका के दावे पर जयशंकर ने किया पलटवार

भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर..
Published:
परमाणु युद्ध को लेकर क्या है बवाल? अमेरिका के दावे पर जयशंकर ने किया पलटवार

नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद विपक्ष ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका ने दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम कराया है, जबकि सरकार का कहना है कि किसी तीसरे देश का कोई हस्तक्षेप नहीं था। इस मुद्दे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक बार फिर भारत का रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि हमने सभी देशों से कहा कि अगर पाकिस्तान रुकेगा तो हम भी रुकेंगे, नहीं रुकेगा तो कड़ा जवाब देंगे।

पाकिस्तान बड़ा हमला करेगा तो हम भी बड़ा

विदेश मामलों की सलाहकार समिति की बैठक में जयशंकर ने कहा कि जब भी कोई देश हमसे पूछेगा तो हमने कहा कि अगर पाकिस्तान गोलीबारी करेगा तो हम भी जवाब देंगे और अगर रुकेगा तो हम भी रुकेंगे। अमेरिकी हस्तक्षेप पर जयशंकर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के पहले चरण के बाद जब अमेरिकी सचिव ने हमसे कहा कि पाकिस्तान बड़ा हमला कर सकता है तो हमने जवाब दिया कि अगर पाकिस्तान बड़ा हमला करेगा तो हम भी बड़ा हमला करने के लिए तैयार हैं।

तीसरे देश की कोई भूमिका नहीं..

ट्रंप के युद्ध विराम वाले बयान पर विदेश मंत्री ने कहा कि युद्ध विराम दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच बातचीत के जरिए हुआ था और इसमें किसी तीसरे देश की कोई भूमिका नहीं थी। अपने बयान पर उठे विवाद पर एस जयशंकर ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को तुरंत बता दिया गया था कि हम सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने समिति के सदस्यों से भी अपील की कि अगर किसी को कोई जानकारी चाहिए तो वह सीधे सरकार से संपर्क करे और मीडिया में जाकर ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल न उठाए, क्योंकि इससे माहौल खराब होता है और पाकिस्तान को मौका मिल जाता है। इसके अलावा ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है।

The MTA Speaks: लालू प्रसाद ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए क्यों किया निष्कासित? पढ़िये पूरा विश्लेषण

 

 

Exit mobile version