Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर के गोलाबाजार में अवैध तमंचे के साथ युवकों का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

गोरखपुर के गोलाबाजार में अवैध तमंचे के साथ युवकों का वीडियो वायरल हो रहा हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर के गोलाबाजार में अवैध तमंचे के साथ युवकों का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

गोरखपुर: गोला थाना क्षेत्र में अवैध असलहे के साथ तीन युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने पुलिस प्रशासन को हरकत में ला दिया है। वीडियो में तीन युवक एक चार पहिया वाहन में नजर आ रहे हैं, जिसमें ड्राइवर की बगल वाली सीट पर एक अवैध तमंचा साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। वाहन के अंदर तेज आवाज में भोजपुरी गाना बज रहा है, जो इस वीडियो को और सनसनीखेज बना रहा है।

डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट अनुसार वायरल वीडियो की डिटेल्स सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो में एक युवक ड्राइविंग सीट पर बैठा है, जबकि दो अन्य युवक पीछे की सीट पर हैं। पीछे बैठा एक युवक वीडियो बना रहा है, और दूसरा अपने मोबाइल पर कुछ देख रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि ड्राइवर की बगल वाली सीट पर अवैध तमंचा रखा हुआ है। यह वीडियो गोला थाना क्षेत्र के ही एक इंस्टाग्राम आईडी से अपलोड किया गया है, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया।

धमकी का आरोप, तहरीर दर्ज

उसी बीच, गोला थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने वीडियो में दिख रहे एक युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। शिकायतकर्ता ने बताया कि 23 मई को रात 8:30 बजे यह युवक उनके घर अवैध असलहे के साथ पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। तहरीर में कहा गया है कि यह युवक मनबढ़ प्रवृत्ति का है और एक चर्चित गैंग से ताल्लुक रखता है। उसके खिलाफ पहले भी मुकदमे दर्ज हैं। शिकायतकर्ता ने तत्काल कानूनी कार्रवाई की मांग की है, चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो यह युवक उनके जान-माल को नुकसान पहुंचा सकता है। तहरीर अपर पुलिस महानिदेशक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर भी दी गई है। पुलिस ने शुरू की जांच शुरू कर दी ।

गोला थाना प्रभारी अंजुल कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता और वीडियो में दिख रहे युवक के बीच किसी बात को लेकर आपसी विवाद है। मामले को गंभीरता से लिया गया है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी

सोशल मीडिया पर असलहों का बढ़ता चलन

यह पहला मामला नहीं है जब गोरखपुर में अवैध असलहों के साथ वीडियो वायरल हुआ हो। हाल के दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां युवक सोशल मीडिया पर अपनी दबंगई दिखाने के लिए अवैध हथियारों का प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस ने ऐसे मामलों में कई बार कार्रवाई की है, लेकिन यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा।

Exit mobile version