संतकबीरनगर: जिले की पुलिस को साइबर क्राइम के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक सक्रिय साइबर फ्रॉड गैंग का भंडाफोड़ करते हुए सरगना समेत तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी बीते कई महीनों से लोगों को ठगने का काम कर रहे थे। पुलिस ने इनके कब्जे से नगदी, कई एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन, फर्जी दस्तावेज और सिम कार्ड बरामद किए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से पुलिस को 11 एटीएम कार्ड, 4 मोबाइल फोन, 5 सिम कार्ड, एक फर्जी आधार कार्ड और नकद रकम बरामद हुई है। यह गिरोह लोगों के मोबाइल फोन किसी न किसी बहाने से अपने कब्जे में ले लेता था, फिर उसमें मौजूद सिम कार्ड को किसी अन्य कंपनी में पोर्ट करवा देता था। इसके बाद बैंक से जुड़े ओटीपी का इस्तेमाल कर खातों से पैसा निकाल कर अपने खातों में ट्रांसफर कर लेते थे।
पुलिस की जांच में आया सामने
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये आरोपी गोरखपुर और बस्ती जिले में भी इस तरह की साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। गिरोह के सदस्य बेहद शातिर तरीके से अपना काम करते थे और अपनी पहचान छुपाने के लिए फर्जी दस्तावेजों का सहारा लेते थे।
सफल ऑपरेशन में हुए गिरफ्तार
काफी समय से यह गैंग पुलिस की रडार पर था। शिकायतें मिलने के बाद पुलिस की एक विशेष टीम ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और स्थानीय सूचना तंत्र की मदद से इन अपराधियों को ट्रेस किया। अंततः एक सफल ऑपरेशन में तीनों अभियुक्तों को धर दबोचा गया।
आरोपियों को कड़ी पूछताछ
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन आरोपियों को कड़ी पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। साथ ही, इनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस अब इनके नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं इस गिरोह से अन्य लोग तो नहीं जुड़े हैं।
अपराधों पर अंकुश लगाने का प्रयास
इस कार्रवाई से जिले में साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने की दिशा में पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। आम जनता से भी अपील की गई है कि वे अपने मोबाइल, बैंक डिटेल और ओटीपी किसी अजनबी के साथ साझा न करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

