लालू के बाद अब बेटी मीसा भारती भी मुसीबत में..

डीएन संवाददाता

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और उनके परिवार के लिए मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार को सीबीआई ने लालू के 12 ठिकानों पर छापेमारी की इसके एक दिन बाद ही शनिवार को लालू की बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित तीन ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है।

मीसा भारती
मीसा भारती


नई दिल्ली: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की परशानियां लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के घर सीबीआई ने छापेमारी की थी। तो वहीं आज यानि की शनिवार को लालू की बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित तीन ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है।

यह भी पढ़ें: लालू के कई ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी

यह भी पढ़ें | लालू के कई ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी

ईडी ने मीसा भारती और उनके पति शैलेश पर काले धन को सफेद करने के आरोप में दिल्ली के बिजवासन, सैनिक फॉर्म और घिटोरनी इलाके में छापेमारी की।

यह भी पढ़ें: फिर बढ़ी लालू की मुसीबत, भ्रष्टाचार के कई और मामले दर्ज

यह भी पढ़ें | Bihar: लालू यादव और राबड़ी देवी के 17 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी

आरोप है कि मीसा और उनके पति ने फर्जी कंपनियों के जरिए 8 हजार करोड़ रुपए के काले धन को सफेद किया है। बता दें कि ईडी इस मामले में पहले ही शैल कंपनी के मालिक जैन बंधुओं और शैलेश के सीए राजेश अग्रवाल को गिरफ्तार कर चुका है।










संबंधित समाचार