Site icon Hindi Dynamite News

Accident in Haridwar: अचानक आई चीखें, सड़क पर बिखरा खून…हरिद्वार में यहां दिखा खौफनाक मंजर

हरिद्वार जिले के रुड़की क्षेत्र में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा की पोल खोल दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Accident in Haridwar: अचानक आई चीखें, सड़क पर बिखरा खून…हरिद्वार में यहां दिखा खौफनाक मंजर

 हरिद्वार: हरिद्वार जिले के रुड़की क्षेत्र में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा की पोल खोल दी है। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नारसन के पास मंगलवार सुबह ड्यूटी कर रहे दो सुरक्षाकर्मियों को तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। हादसे में PRD जवान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक होमगार्ड जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है।

क्या है पूरा मामला? 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  मृतक PRD जवान की पहचान टिकोला गांव निवासी धनपाल के रूप में हुई है, जो सुबह ड्यूटी पर निकले थे। उनके साथ होमगार्ड जवान प्रदीप भी गश्त पर थे। बताया गया कि दोनों जवान बाइक से नारसन क्षेत्र की नियमित पेट्रोलिंग पर निकले थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने अनियंत्रित होकर उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि धनपाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल जवान प्रदीप को उपचार के लिए तुरंत रुड़की के सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। धनपाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश दोनों का माहौल है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि तेज रफ्तार वाहनों पर कोई नियंत्रण नहीं है और पुलिस की कार्रवाई केवल कागजों तक ही सीमित है। पुलिस ने स्कॉर्पियो को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि स्कॉर्पियो काफी तेज रफ्तार में थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे यह दुर्घटना हुई।

धनपाल की मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया है। गांव में मातम का माहौल है और स्थानीय लोगों ने शासन से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता और घायल जवान के बेहतर इलाज की मांग की है। यह हादसा एक बार फिर सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों और लापरवाह ड्राइविंग के घातक परिणामों की ओर इशारा करता है, जिस पर कठोर नियंत्रण की आवश्यकता है।

Exit mobile version