Gorakhpur: गोरखपुर की दो प्रमुख यूनिवर्सिटीज़- मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (MMMUT) और दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी (DDU)-नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2025 में अपनी स्थिति मजबूत करने की तैयारी में जुटी हैं। 4 सितंबर को दिल्ली में होने जा रहे इस रैंकिंग के आधिकारिक लॉन्च से पहले दोनों संस्थानों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
MMMUT को पिछली सफलता से बढ़ी उम्मीद
पिछले साल NIRF 2024 में MMMUT ने तीन महत्वपूर्ण कैटेगरी में टॉप-100 में जगह बनाई थी। इंजीनियरिंग संस्थानों में 84वीं, ओवरऑल यूनिवर्सिटीज़ में 94वीं और स्टेट यूनिवर्सिटीज़ में 40वीं रैंक मिली थी। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद यूनिवर्सिटी ने इस साल अपनी परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाने पर पूरा फोकस किया।
MMMUT प्रशासन ने रिसर्च आउटपुट बढ़ाने के लिए नए रिसर्च प्रोजेक्ट्स, इंडस्ट्री टाई-अप्स और पेटेंट्स पर खास काम किया है। साथ ही, छात्रों को स्टार्टअप संस्कृति से जोड़ने के लिए स्टार्टअप इन्क्यूबेशन सेंटर, स्मार्ट क्लासरूम्स और एडवांस्ड टेक्निकल लैब्स भी शुरू की गई हैं। वाइस-चांसलर प्रो. जेपी सैनी के अनुसार, हर पैरामीटर पर सुधार किया गया है, जिससे इस बार रैंकिंग और बेहतर होने की पूरी संभावना है।
DDU की पहली बार लिस्ट में एंट्री की तैयारी
दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी (DDU) ने भी इस बार पूरी ताकत से तैयारी की है। पिछले साल टेक्निकल कारणों से यूनिवर्सिटी का नाम फाइनल लिस्ट में नहीं आ पाया था, लेकिन इस बार प्रशासन ने कोई कसर नहीं छोड़ी है।
Gorakhpur News: समय पर हो चकबंदी; डीडीसी ने दिए सख्त निर्देश
इंफ्रास्ट्रक्चर, डिजिटल संसाधन, और कोलैबोरेटिव रिसर्च पर विशेष ध्यान दिया गया है। यूनिवर्सिटी ने नई लैब्स सेटअप की हैं, डिजिटल लाइब्रेरी को विस्तार दिया है और देश-विदेश के कई उच्च शिक्षण संस्थानों के साथ MoUs साइन किए हैं। वाइस-चांसलर प्रो. पूनम टंडन ने बताया, हमने हर स्टैंडर्ड को ध्यान में रखते हुए काम किया है। इस बार NIRF रैंकिंग में एंट्री तय है, और हम भविष्य की रैंकिंग के लिए भी अभी से काम शुरू कर चुके हैं।
Gorakhpur: ईआरओ ने एईआरओ संग की बैठक, बीएलओ को दिए ये सख्त निर्देश
4 सितंबर को दिल्ली में होगा ऑफिशियल लॉन्च
NIRF रैंकिंग 2025 की ऑफिशियल लॉन्चिंग 4 सितंबर को सुबह 11 बजे नई दिल्ली के भारत मंडपम में की जाएगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इस इवेंट में रैंकिंग जारी करेंगे। इस मौके पर देश भर के संस्थानों की परफॉर्मेंस सामने आएगी और शैक्षिक प्रतिस्पर्धा की तस्वीर और स्पष्ट हो जाएगी।
MMMUT और DDU की इस तैयारी से साफ है कि गोरखपुर अब शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मजबूत पहचान बना रहा है।

