Maharajganj: कोल्हुई थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसे ने कस्बे के लोगों को दहला दिया। नौतनवां रोड पर एक तेज रफ्तार बाइक ने सड़क किनारे चल रहे ठेले को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ठेला टूटकर सड़क पर बिखर गया और बाइक चालक दूर जा गिरा। इस हादसे में बाइक सवार सोहन (24 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि ठेला चलाने वाला झीनक (45 वर्ष) बाल-बाल बच गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा रात करीब साढ़े आठ बजे हुआ, जब सोनपिपरी निवासी झीनक अपने ठेले के साथ घर लौट रहा था। सड़क पर अंधेरा था और ट्रैफिक भी अपेक्षाकृत अधिक था। झीनक धीरे-धीरे अपनी ठेला गाड़ी चला रहा था कि तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद मचा हड़कंप
तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने देखा कि ठेला पलट चुका था और बाइक चालक सड़क पर बेहोश पड़ा था। हादसे की तीव्रता इतनी थी कि बाइक का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ठेले के दोनों पहिए टूट गए। झीनक अगर ठेले के दूसरी ओर खड़ा होता तो शायद आज जिंदा नहीं रहता।
मुजफ्फरनगर में इनकम टैक्स का छापा, सीआईएसएफ ने शुगर मिल को घेरा, मचा हड़कंप
स्थानीय लोगों ने दी मदद
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत कोल्हुई पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंच गई और घायल युवक को एम्बुलेंस की सहायता से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि युवक को सिर और पैर में गहरी चोटें आई हैं, फिलहाल उसकी हालत स्थिर है।
पुलिस ने शुरू की जांच
कोल्हुई थानाध्यक्ष गौरव कन्नौजिया ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि बाइक अत्यधिक तेज गति से चलाई जा रही थी। सड़क पर अंधेरा और खराब विजिबिलिटी की वजह से चालक ठेला नहीं देख सका। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन पुलिस ने एहतियात के तौर पर जांच शुरू कर दी है।
सड़क सुरक्षा पर सवाल
यह घटना एक बार फिर कोल्हुई कस्बे की सड़कों की स्थिति और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नौतनवां रोड पर स्ट्रीट लाइटें कई जगहों पर बंद पड़ी हैं और रात में रोशनी बेहद कम रहती है। ऐसे में इस तरह की दुर्घटनाओं की संभावना हमेशा बनी रहती है।

