Site icon Hindi Dynamite News

Deoria: युवती ने पुलिस पर लगाया मारपीट और छेड़खानी का आरोप

यूपी के देवरिया में युवती ने कोतवाली पुलिस पर घर में जबरन घुसकर मारपीट और छेड़खानी का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस की छवि खराब करने वाले आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Deoria: युवती ने पुलिस पर लगाया मारपीट और छेड़खानी का आरोप

Deoria: सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम खोराराम निवासी कुमारी अंजली चौहान पुत्री नागेंद्र चौहान ने देवरिया सदर कोतवाली पुलिस पर घर में घुसकर महिलाओं के साथ  छेड़छाड़ तथा मारपीट एवं लूटपाट का गंभीर आरोप लगाया।

उन्होंने बताया कि बुधवार को दिन में करीब 3:00 बजे पुलिस वाले जबरदस्ती मेरी मां सोमारी देवी पत्नी नागेंद्र चौहान को अपने साथ ले जाने लगे।  दो-तीन की संख्या में पहुंचे पुलिस कर्मियों में पवन यादव हल्का सिपाही के सहयोग से मेरे घर में घुसकर जबरन मेरी मां को मारते पीटते घर से लेकर जाने लगे।

पुलिस ने की बदसलूकी

मेरी बड़ी बहन पूजा चौहान ने जब इसका विरोध किया तो पुलिस वाले मेरी बहन पर टूट पड़े और उनके साथ बदसलूकी की। मेरी दीदी रोती बिलखती रही परंतु पुलिस वाले एक भी नहीं सुने। जबरन मेरी मां को पुलिस वालों उठा कर ले गए। जबकि मेरी मां का कोई दोष नहीं था।

पुलिस ने घर पर जड़ा ताला

उन्होंने जबरन मेरे मकान के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। हम और हमारी बहन घर के बाहर छोटे-छोटे बकरियों को लेकर मजबूर  लाचार बेबस होकर रात गुजारने को हम लोग मजबूर है।  खाने-पीने कपड़ा एवं गृहस्थी का सारा सामान घर के अंदर बंद है। हम दोनों बहने लाचार एवं बेबस है।

डाइनामाइट न्यूज़ ने मनाया 10वां स्थापना दिवस, देवरिया से दिल्ली तक मनाया जश्न

पुलिस के इस कृत से पुलिस पर से आम जनमानस का विश्वास उठता जा रहा है। पुलिस के इस उद्दंडता एवं तांडव से पूरा क्षेत्र भयभीत है। जबकि सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण पर जोर दिया जा रहा है वहीं पुलिस वाले अपने अत्याचार से डराने एवं धमकाने पर तुली हुए हैं। पुलिस के इस रवैया से पूरे क्षेत्र में महिलाओं में आक्रोश व्याप्त है।

 

 

  • Beta

Beta feature

Exit mobile version