Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर में संचारी रोगों के खिलाफ विशेष अभियान: महापौर ने दिखाई झंडी, नगर आयुक्त ने दिए निर्देश

गोरखपुर नगर निगम ने डेंगू, मलेरिया जैसे रोगों के बढ़ते खतरे को देखते हुए फॉगिंग और एंटी-लार्वा स्प्रे का बड़ा अभियान शुरू किया है। सभी वार्डों में विशेष टीमें काम करेंगी। नगर आयुक्त ने स्वच्छता और जलजमाव से बचाव की अपील की है। नगर निगम की यह पहल ऐसे समय में आई है जब पूरे पूर्वांचल क्षेत्र में डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
गोरखपुर में संचारी रोगों के खिलाफ विशेष अभियान: महापौर ने दिखाई झंडी, नगर आयुक्त ने दिए निर्देश

Gorakhpur: गोरखपुर शहर में वर्तमान मौसम में संचारी रोगों के बढ़ते खतरे को देखते हुए गोरखपुर नगर निगम ने विशेष एहतियाती अभियान की शुरुआत की है। डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसे घातक रोगों की रोकथाम के लिए नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त रूप से इस विशेष पहल को अंजाम दिया है। महापौर ने मंगलवार को एंटी-लार्वा स्प्रे, फॉगिंग और डस्टिंग से लैस टीमों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

हर मोहल्ले तक पहुंचेगी फॉगिंग टीम

नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि महानगर के सभी वार्डों के हर गली, मोहल्ले, कॉलोनी और बस्तियों में नियमित रूप से फॉगिंग और एंटी-लार्वा स्प्रे किया जाए। ताकि कोई क्षेत्र इस अभियान से छूटने न पाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को इसकी मानिटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है, और लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

गोरखपुर बनेगा विकास का मॉडल, प्रशासन और काश्तकारों के सहयोग से खुला नया रास्ता

नागरिकों से भी की गई सहयोग की अपील

नगर आयुक्त ने नागरिकों से भी सक्रिय सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है, इसलिए लोगों को अपने घरों के आसपास जलजमाव नहीं होने देना चाहिए। छतों पर रखे कूलर, गमले, टूटे बर्तन, प्लास्टिक डिब्बे आदि का पानी हर हफ्ते बदलना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि बुखार जैसे लक्षण दिखते ही तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या सरकारी अस्पताल में जांच कराएं, ताकि समय पर इलाज हो सके।

स्वच्छता और जागरूकता ही बचाव का सबसे सशक्त हथियार

अभियान के दौरान मौजूद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश झा ने बताया कि संचारी रोगों से बचने के लिए दो बातें जरूरी हैं- स्वच्छता और समय पर इलाज। उन्होंने बताया कि नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूलों, बस्तियों और बाजारों में जाकर लोगों को जागरूक भी करेंगी। इसके तहत हैंडबिल, पोस्टर और नुक्कड़ नाटक के जरिए भी लोगों को जानकारी दी जाएगी।

गोरखपुर में हंगामा; पार्क रोड पर किया रास्ता जाम, जानें क्या है विवाद?

अभियान में जुटे अधिकारी और कर्मचारी

इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा और प्रमोद कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विनय प्रकाश पाण्डेय, उप चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश, जोनल सेनेटरी अधिकारी अखिलेश श्रीवास्तव और जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह सहित स्वास्थ्य और नगर निगम के कई अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक शहर पूरी तरह संचारी रोगों से मुक्त नहीं हो जाता।

Exit mobile version