Site icon Hindi Dynamite News

आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन का 151वाँ स्टेशन महोत्सव दिवस, भव्य कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री

आगरा मंडल के आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन का 151वाँ स्टेशन महोत्सव दिवस मनाया गया, जहां कैबिनेट मंत्री और सांसद ने भी शिरकत की। पढ़िय डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन का 151वाँ स्टेशन महोत्सव दिवस, भव्य कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री

आगरा: जनपद के फोर्ट रेलवे स्टेशन का 151वाँ स्टेशन महोत्सव दिवस के दौरान भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन की स्थापना सन 1874 में हुई थी ,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो.एस पी सिंह बघेल राज्य मंत्री, पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्यपालन तथा पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार, विशिष्ट अतिथि योगेन्द्र उपाध्याय माननीय कैबिनेट मंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉक्टर नवीन जैन माननीय और मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल की उपस्थित में स्टेशन के इतिहास और स्टेशन के बारे में जागरूकता बढाने के लिए स्टेशन महोत्सव मनाया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम शुरुआत से पहले पहलगाम मृतकों को 1 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई, इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई। स्टेशन के इतिहास और स्टेशन के बारे में जागरूकता बढाने के लिए स्टेशन महोत्सव मनाया गया।

आगरा किला रेलवे स्टेशन, देश के सबसे पुराने रेलवे स्टेशनों में से एक के रूप में ऐतिहासिक महत्व रखता है, स्टेशन महोत्सव द्वारा आगरा किला रेलवे स्टेशन की स्थापना के 151 वर्षों के समृद्ध इतिहास को याद किया गया।  एलईडी पर स्टेशन महोत्सव के दौरान स्टेशन के इतिहास और स्टेशन के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रस्तुतीकरण वीडियो प्रदर्शित किया गया, जिसमे आगरा फोर्ट स्टेशन के प्राचीन फोटो व जानकारी आदि प्रदर्शित की गई।

Exit mobile version