World Corona Update: कोरोना से विश्व भर में लाखों लोगों की मौत, यहां जानें चिंताजनक आंकड़े

डीएन ब्यूरो

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण निरंतर बढ़ता ही जा रहा है और जिस तरह नये मामले सामने आते जा रहे हैं उससे आशंका जतायी जा रही है कि इसके संक्रमितों की संख्या जल्द ही 40 लाख के आंकड़े को पार कर जायेगी। विश्वभर के 187 देशों एवं क्षेत्रों में अब तक 39,28,531 लोग इस बीमारी से संक्रमित हुए हैं तथा 2,73,957 लोगों की जानें जा चुकी है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


बीजिंग: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण निरंतर बढ़ता ही जा रहा है और जिस तरह नये मामले सामने आते जा रहे हैं उससे आशंका जतायी जा रही है कि इसके संक्रमितों की संख्या जल्द ही 40 लाख के आंकड़े को पार कर जायेगी। विश्वभर के 187 देशों एवं क्षेत्रों में अब तक 39,28,531 लोग इस बीमारी से संक्रमित हुए हैं तथा 2,73,957 लोगों की जानें जा चुकी है।

भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और यह 60 हजार के आंकड़े के करीब पहुंच चुका है। संक्रमण के 50 हजार से अधिक मामलों वाले विश्व भर के देशों में भारत 14वें स्थान पर है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस संक्रमण से अब तक 59,662 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 1981 लोगों की मौत हुई है। देश में अब तक 17,847 लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं।(वार्ता)










संबंधित समाचार