संसद का शीतकालीन सत्र शुरू, लोकसभा 18 दिसंबर तक स्थगित
आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। शीतकालीन सत्र में कुल 14 बैठकें होंगी और यह सत्र 22 दिन यानी 5 जनवरी तक चलेगा। शीतकालीन सत्र शुरू होने के थोड़ी देर बाद ही लोकसभा की कार्यवाही 18 दिसंबर तक के लिये स्थगित कर दी गयी।
नई दिल्ली: आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। शीतकालीन सत्र में कुल 14 बैठकें होंगी और यह सत्र 22 दिन यानी 5 जनवरी तक चलेगा। शीतकालीन सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मीडिया को संबोधित कर कहा कि संसद में सकारात्मक बहस होनी चाहिये।
शीतकालीन सत्र शुरू होने के थोड़ी देर बाद ही लोकसभा की कार्यवाही 18 दिसंबर तक के लिये स्थगित कर दी गयी।
यह भी पढ़ें |
Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, जानिये ये अपडेट
संसद में आज उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का राज्यसभा के सभापति के तौर पर पहला दिन है। जबकि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का राज्यसभा के सासंद के तौर पर पहला दिन है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोक सभा के बाद राज्य सभा में नये केबिनेट मंत्रियों का परिचय कराया।
यह भी पढ़ें |
Winter Session: संसद सत्र आज से, कृषि कानून निरस्त बिल पेश करेगी सरकार