Kerala Tourism: पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए शुरु करेगा नये कार्यक्रम

डीएन ब्यूरो

केरल टूरिज्‍़म ने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए कई नई परियोजनाएं और कार्यक्रम शुरू करेगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए शुरु  नये कार्यक्रम
पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए शुरु नये कार्यक्रम


जयपुर: केरल टूरिज्‍़म ने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए कई नई परियोजनाएं और कार्यक्रम शुरू करेगा।
केरल टूरिज्म ने आज यहां आयोजित मीडिया सत्र में बताया कि इतना ही नहीं, इससे नए जमाने के पर्यटकों के लिए गांवों के दूरदराज हिस्सों और कम मशहूर जगहों की मंत्रमुग्ध करने वाली खूबसूरती पेश की जाएगी और उन्‍हें अपनी यात्रा के दौरान कुछ नया सीखने वाला, आरामदायक और ताजगी से भरपूर अनुभव मिलेगा।

केरल टूरिज्‍म के प्रधान सचिव के एस श्रीनिवास ने कहा “केरल के हाउसबोट,कारवैन स्टे, जंगल लॉज, प्लांटेशन की यात्रा, होमस्टे, आयुर्वेद आधारित वेलनेस सॉल्यूशन्स,ग्रामीण क्षेत्रों में पैदल यात्रा और हरियाली से भरे पर्वतों की ट्रेकिंग सहित साहसिक गतिविधियाँ यह सब पर्यटकों के लिए बहुत ही आनंददायक रहेंगे और उन्हें एक अनोखा अनुभव प्रदान करेंगे।”

उन्होंने कहा “हमारे प्रयास यात्रियों को ऐसी जगहों की यात्रा पर जाना सुविधाजनक बनाएंगे जहां पर्यटक नहीं गए हैं और हमारे राज्य में ऐसी खूबसूरत जगहों की भरमार है।”

केरल टूरिज्‍म डायरेक्टर पी बी नूह ने कहा “केरल की नई परियोजनाओं जैसे कारवैन टूरिज्‍म “केरावैन केरला” और इसके साथ ही समुद्री तट, हिल स्टेशन, हाउसबोट और बैकवॉटर सेगमेंटजैसे इसके मूलभूत एसेट्स को प्रदर्शित करने और असरदार तरीके से बढ़ावा देने के लिए हमने विस्तृत योजनाएं बनाई हैं ताकि यात्रियों के संपूर्ण अनुभव को ऊंचाई तक ले जाया जा सके। ”

उन्होंने कहा “पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हमारे नए कार्यक्रम पर्यावरण की अनिवार्यताओं और संवहनीयता के अनुरूप हैं।”पिछले साल घरेलू पर्यटकों को आकर्षित करने के मामले में केरल ने अब तक का सर्वोच्च आंकड़ा हासिल किया है। साल की पहले तीन तिमाही में राज्य ने 1.33 करोड़ पर्यटकों की मेज़बानी की। महत्वपूर्ण रूप से, महामारी से पहले के वर्ष के आंकड़ों के मुकाबले इसमें 1.94 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
गत दिसंबर से आगामी अप्रैल तक चलने वाले कोच्चि-मुज़िरिस फेस्टिवल, जो हर दो साल में आयोजित किया जाता है, को दुनियाभर के कला के जानकारों और इसके साथ ही पर्यटकों की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। ‘निशागंधी फेस्टिवल’ जैसे उत्सव संपूर्ण देश के कलाकारों को एक मंच प्रदान करेंगे जहाँ ये कलाकार विभिन्न प्रकारकी पारंपरिक कलाओं को पेश करेंगे।

इस महीने दिल्ली और चंडीगढ़ में आयोजित पहली बी2बी भागीदारी बैठक में उद्योग से बहुत प्रोत्साहित प्रतिक्रिया मिली और इसके बाद ट्रेवल ट्रेड नेटवर्किंग के लिए कई गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी जिसमें शामिल है ट्रेड फेयर में सहभागिता और बी2बी रोडशोज का आयोजन। मुंबई में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में दो से चार फरवरी को आयोजित होने वाले ओटीएम (आउटबाउंडट्रैवल मार्केट) प्रदर्शनी में केरल टूरिज़म की मौजूदगी रहेगी जिसमें राज्य की अनूठी पर्यटन संबंधी विशेषताओं को प्रदर्शित किया जाएगा।

इसके अलावा साउथ एशियन ट्रैवल एंडटूरिज्‍़म एक्सचेंज नई दिल्ली और ट्रैवल एंड टूरिज्‍़म फेयर चेन्नई में केरल राज्य की पर्यटन से जुड़ी गतिविधियाँ प्रमुख आकर्षणों में से एक रहेंगी। इसकेअलावा इस महीने ही लखनऊ में केरल टूरिज्‍म द्वारा रोड शो आयोजित किया जाएगा । फरवरी के दौरान अहमदाबाद, चेनन्ई, हैदराबाद और बैंगलुरू में बी2बी ट्रेड बैठकों की एक और श्रृंखला आयोजित की जाएगी। (वार्ता)










संबंधित समाचार