मणिपुर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति के लिए अधिसूचना शीघ्र जारी करेंगे: केंद्र
नयी दिल्ली: केंद्र सरकार ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि वह मणिपुर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति के लिए अधिसूचना शीघ्र जारी करेगा।
नयी दिल्ली: केंद्र सरकार ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि वह मणिपुर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति के लिए अधिसूचना शीघ्र जारी करेगा।
शीर्ष अदालत दो याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है जिसमें से एक में आरोप लगाया गया है कि न्यायाधीशों के तबादले और नियुक्ति के लिए कॉलेजियम की ओर से अनुशंसित नामों को मंजूरी देने में केंद्र सरकार विलंब कर रही है।
यह भी पढ़ें |
मणिपुर हिंसा को लेकर गृह मंत्री को बर्खास्त किये जाने की मांग, कांग्रेस ने लगाये ये गंभीर आरोप
न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की पीठ को अवगत कराया गया कि उच्च न्यायालय के 14 न्यायाधीशों के तबादले से संबंधित फाइलों को मंजूरी दे दी गई है जबकि 12 न्यायाधीशों से संबंधित फाइल प्रक्रियाधीन है।
प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने पांच जुलाई को दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सिद्धार्थ मृदुल को मणिपुर उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की अनुशंसा की थी।
यह भी पढ़ें |
मणिपुर हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को ये रिपोर्ट दाखिल करने के दिये निर्देश, जानिये पूरा अपडेट