क्या मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया राम मंदिर उद्घाटन समारोह में होंगे शामिल? जानिए पूरी खबर

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी राम मंदिर उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे या नहीं, इस पर कयासों के बीच पार्टी ने कहा कि उनके फैसले के बारे में ‘‘सही समय’’ पर अवगत कराया जाएगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी


नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी राम मंदिर उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे या नहीं, इस पर कयासों के बीच पार्टी ने कहा कि उनके फैसले के बारे में ‘‘सही समय’’ पर अवगत कराया जाएगा।

यह पूछे जाने पर कि क्या खरगे और गांधी समारोह में भाग लेंगे, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने यहां अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) मुख्यालय में महासचिवों, राज्य प्रभारियों, राज्य इकाई प्रमुखों और कांग्रेस विधायक दल के नेताओं की बैठक के बाद प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘भटकाने की कोशिश न करें, यह ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के बारे में है। इस विषय पर (बैठक में) कोई चर्चा नहीं हुई।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रमेश ने कहा, ‘‘2024 (लोकसभा) चुनाव और ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के बारे में चर्चा हुई। आपने निमंत्रण के बारे में पूछा, मैंने इसे बार-बार कहा है, मैं इसे एक बार फिर कहूंगा...खरगे जी को निमंत्रण मिला है, सोनिया जी को निमंत्रण मिला है। सही समय पर मैं आपको उनका निर्णय बताऊंगा।’’

खरगे और गांधी के अलावा, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को भी समारोह में आमंत्रित किया गया है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगा। समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और 6,000 से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।










संबंधित समाचार