Festivals Guidelines: पाबंदियों के बीच मनेंगे होली और ईद? राज्यों के लिए केंद्र सरकार की चिट्ठी

डीएन ब्यूरो

कोरोना का कहर त्योहारों पर पड़ने वाला है। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को चिट्ठी लिखकर नए गाइडलाइंस जारी करने के लिए कहा है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

त्योहार पर कोरोना को लेकर सख्ती (फाइल फोटो)
त्योहार पर कोरोना को लेकर सख्ती (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः कोरोना के नए और बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से पूरे देश की चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में आने वाले त्योहारों पर भी कोरोना का ग्रहण लगने वाला है।

केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई चिट्ठी

केंद्रीय अतिरिक्त स्वास्थ्य सचिव ने देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर होली, बिहू, शब-ए-बारात जैसे उत्सवों के दौरान पाबंदियों पर विचार करने की बात कही है। इस पत्र में कहा गया है कि स्थानीय प्रशासन की ओर से होली, शब-ए-बारात, बिहू, ईस्टर और ईद जैसे उत्सवों के दौरान पाबंदियों पर विचार किया जा सकता है। केंद्र सरकार ने आदेश दिया है कि बड़े पैमाने पर लोगों के एक जगह जुटने पर रोक के लिए प्रशासन ऐसे फैसले ले सकता है।

 केंद्र सरकार ने आदेश दिया है कि बड़े पैमाने पर लोगों के एक जगह जुटने पर रोक के लिए प्रशासन ऐसे फैसले ले सकता है।










संबंधित समाचार