यूपी के पुलिसकर्मी आखिर क्यों हैं तनाव में? अब बदायूं में तैनात सिपाही ने की आत्महत्या
बदायूं के थाना अलापुर में तैनात एक सिपाही ने बुधवार को फंदे से लटककर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बदायूं: जिले के थाना अलापुर में तैनात एक सिपाही ने बुधवार को फंदे से लटककर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। इससे पहले भी राज्य में पिछले कुछ दिनों में कुछ पुलिसकर्मी भी अपनी जीवनलीला समाप्त कर चुके हैं।
पुलिस अधीक्षक नगर अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के अलापुर थाने में तैनात सिपाही गौरव (25) मूलतः मुजफ्फरनगर जिले का निवासी था। उसका अपनी पत्नी के साथ काफी समय से विवाद था, जिसको लेकर वह अवसाद में था। बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे बजे उसने अपने किराए के कमरे में फंदे से लटककर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़ें |
Crime In UP: बदायूं के मंदिर में फंदे से लटकता मिला नाबालिग प्रेमी युगल का शव, परिजनों में कोहराम, जांच में जुटी पुलिस
उन्होंने बताया कि सिपाही गौरव के साथियों ने बताया कि आज सुबह फोन पर उसकी पत्नी से नोंकझोंक हुई थी, जिसके बाद गौरव ने अपने कमरे में अंदर से कुंडी लगा ली और फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा वह खुद घटनास्थल पहुंचे और मौका मुआयना किया। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
यह भी पढ़ें |
UP Police: सिपाही ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, बाराबंकी पुलिस लाइन में हड़कंप