मानव-पशु संघर्ष रोकने के लिए क्या बनेगा कानून, जानिये सरकार की योजना

डीएन ब्यूरो

केरल सरकार ने देशभर में सामने आये मानव-पशु संघर्षों से निपटने के लिए एक कानून लाने की जरूरत पर राष्ट्रीय स्तर पर सहमति बनाने की बात कही है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

केरल राज्य के वनमंत्री ए के ससींद्रन
केरल राज्य के वनमंत्री ए के ससींद्रन


तिरुवनंतपुरम: केरल सरकार ने देशभर में सामने आये मानव-पशु संघर्षों से निपटने के लिए एक कानून लाने की जरूरत पर राष्ट्रीय स्तर पर सहमति बनाने की बात कही है।

यह बात ऐसे ऐसे समय में की गई जब राज्य में पिछले कुछ महीनों में मानव-पशु संघर्ष के मामलों में वृद्धि हुई है।

ऐसे ही एक मामले में एक हाथी शामिल है, जो चावल की तलाश में राशन की दुकानों और घरों पर हमला करता है। इस हाथी ने केरल में इडुक्की जिले के कुछ क्षेत्रों में मानव बस्तियों को क्षति पहुंचायी है।

महीनों की अनिश्चितता के बाद हाथी को शनिवार को बेहोश कर दिया गया और पेरियार बाघ अभयारण्य के जंगल में स्थानांतरित कर दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राज्य के वनमंत्री ए के ससींद्रन ने कहा कि मानव-पशु संघर्ष देश के लिए नया नहीं है और हमें इस मुद्दे से निपटने के लिए एक राष्ट्रीय सहमति की आवश्यकता है।

ससींद्रन ने कहा, ‘‘मनुष्य-पशु संघर्ष देश में एक उभरता हुआ मुद्दा है और हमें इस तरह के संघर्षों से निपटने के लिए एक कानून बनाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आम सहमति बनाने की जरूरत है।’’

उन्होंने वन्यजीवों और मनुष्यों दोनों की रक्षा के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए आवाज उठाने वाले पशु संरक्षण समूहों और अन्य गैर सरकारी संगठनों से हमेशा कहता हूं कि वे मानव-पशु संघर्ष को हल करने के लिए अपने सुझाव प्रदान करें।’’










संबंधित समाचार