अडाणी समूह से संबंधित फर्जी संस्थाओं द्वारा स्टॉक पार्किंग संबंधी अवैध गतिविधियों की जांच की क्या स्थिति है: कांग्रेस

डीएन ब्यूरो

नयी दिल्ली, कांग्रेस ने अडाणी समूह से जुड़े मामले को लेकर मंगलवार को एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि अडाणी समूह से संबंधित फर्जी संस्थाओं द्वारा स्टॉक पार्किंग संबंधी अवैध गतिविधियों की जांच की क्या स्थिति है।

गौतम अडाणी
गौतम अडाणी


नयी दिल्ली: कांग्रेस ने अडाणी समूह से जुड़े मामले को लेकर मंगलवार को एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि अडाणी समूह से संबंधित फर्जी संस्थाओं द्वारा स्टॉक पार्किंग संबंधी अवैध गतिविधियों की जांच की क्या स्थिति है।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पार्टी की ‘हम अडाणी के हैं कौन’ श्रृंखला के तहत पिछले कई दिनों की तरह मंगलवार को भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कुछ सवाल किए।

उन्होंने दावा किया, ‘‘जैसा कि हमने इस श्रृंखला के अपने 19 फरवरी 2023 को पूछे प्रश्नों के सेट में उल्‍लेख किया था कि अडाणी समूह ने रूस के उस वीटीबी बैंक का उपयोग करते हुए कई ‘संबंधित पार्टी लेन-देन’ किए हैं, जो कई वर्षों से अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों का सामना कर रहा है।’’

रमेश ने सवाल किया, ‘‘हम यह जानना चाहते हैं कि अडाणी समूह से संबंधित फर्जी संस्थाओं द्वारा स्टॉक पार्किंग संबंधी अवैध गतिविधियों की जांच की स्थिति क्या है? क्या इन संस्‍थाओं के गहरे वैश्विक संबंध समुचित जांच को बाधित कर रहे हैं?

अडाणी समूह के संदर्भ में हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के कारण समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई है। अडाणी समूह ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों को खारिज किया है।

 










संबंधित समाचार