Weather Update: मौसम हुआ फिर मेहरबान, दिल्ली में बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से राहत, जानिये मौसम अपडेट
राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में शनिवार सुबह बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से राहत मिली और इसके साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में शनिवार सुबह बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से राहत मिली और इसके साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बारिश के कारण दिल्ली में नजफगढ़ के फिरनी रोड, बहादुरगढ़ रोड, पटपड़गंज, वसंत कुंज, मुंडका और बदरपुर सहित कई इलाकों में यातायात प्रभावित रहा।
यह भी पढ़ें |
Weather Alert: दिल्ली में जारी रह सकती आफत, आज भी बारिश के आसार, जानिये अपने शहर के मौसम का हाल
राष्ट्रीय राजधानी में सुबह आठ बजकर 30 मिनट तक 13 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने दिन के समय बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया है।
आईएमडी के अनुसार, अधिकतम तापमान करीब 34 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर आर्द्रता 96 प्रतिशत रही।
यह भी पढ़ें |
Delhi Weather Update: दिल्ली वाले घर से लेकर निकलें छाता,बारिश के आसार
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, सुबह आठ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 151 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है।