Weather Update: 1 अगस्त तक इन राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानिए यूपी-बिहार का हाल

डीएन ब्यूरो

देश के कुछ राज्यों में बादल फटने और बाढ़ की घटना के बीच मौसम विभाग ने 1 अगस्त तक कुछ राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


नई दिल्लीः देश में जम्मू और हिमाचल सहित कुछ राज्यों में बादल फटने और बाढ़ की घटना के बीच मौसम विभाग ने आनेवाले दिनों में कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 1 अगस्त तक कम से कम 15 राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है। आईएमडी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में जारी भारी बारिश शुक्रवार तक जारी रहेगी, जिसके बाद इसके कम होने की संभावना है। 


राजधानी दिल्ली में बृहस्पतिवार को मध्यम बारिश होने की संभावना है और सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने कहा कि अगले 48 घंटों के दौरान यूपी, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा है कि 1 अगस्त को पश्चिम मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है। साथ ही 1 अगस्त तक मध्य महाराष्ट्र के कोंकण और गोवा, घाट क्षेत्रों में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। 

वहीं यूपी बिहार में मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में कहीं भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। पटना में भी बुधवार से अगले तीन दिन तक बारिश का पूर्वानुमान किया गया है। गुरुवार को पटना में 60 से 80 मिमी बारिश का पूर्वानुमान किया गया है जबकि शुक्रवार को भी 30 से 40 मिमी बारिश हो सकती है।










संबंधित समाचार