Weather Update: ढीले हो रहे गर्मी के तेवर, मौसम विभाग ने जताई ये आशंका..

डीएन ब्यूरो

मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच अस बार गर्मी के तेवर ढीले ही रहे। बुधवार को भी गर्म का ऐसा हा हाल देखने को मिला है। न तो सुबह बहुत गर्म थी, ना दिन में धूप तीखी थी। जानिए गुरुवार को कैसा रहेगा मौसम के आसार..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्लीः मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच बुधवार को भी गर्मी के तेवर ढीले ही रहे। न तो सुबह बहुत गर्म थी, ना दिन में धूप तीखी थी। अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी सामान्य से कम ही दर्ज किया गया। 

गुरुवार से एक बार फिर तापमान बढ़ने की संभावना है। बुधवार को भी दिल्ली-एनसीआर सहित कुछ इलाकों में हल्की-हल्की बारिश हुई थी। मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिनों तक दिल्ली में ऐसे ही हल्कि बारिश का मौसम बना रहेगा। 

यह भी पढ़ें: मुंबई में भारी बारिश थमने के बाद आज हाई टाइड की चेतावनी

दिल्ली में तापमान सामान्य से 34.8 डिग्री तक कम रहा। भारत के मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में बारिश की तीव्रता में वृद्धि का अनुमान लगाया है। मौसम विशेषज्ञों द्वारा ये अनुमान जताया जा रहा है कि इस महीने के अंत तक ऐसी ही बारिश का हाल बना रहेगा।










संबंधित समाचार