Weather News : मौसम फिर लेगा यू-टर्न, फरवरी में उत्तर के इन राज्यों में बारिश की संभावना
दिल्ली और यूपी समेत कई राज्यों में बीते तीन-चार दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। लेकिन ठंड फिर से शुरू हो सकती है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Weather News : जनवरी के आखिरी में उत्तर भारत के राज्यों में मौसम फिर से करवट लेगा, जो फरवरी के पहले हफ्ते तक जारी रह सकता है, लेकिन इसके पहले मौसम में कोई खास बदलाव नहीं दिखेगा। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और यूपी समेत कई राज्यों में अगले कुछ दिनों में बारिश की संभावना है। इस दौरान पश्चिमी यूपी में हल्का कोहरा और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं मध्यम कोहरा छाने की संभावना है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में बीते तीन-चार दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। इस दौरान तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गई। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में मौसम फिर यूटर्न लेगा। तापमान में फिर गिरावट देखने को मिलेगी। ऐसे में ठंड फिर से शुरू हो सकती है। वहीं, यूपी में मौसम के कई रंग दिख रहे हैं। तराई वाले हिस्सों में कड़ाके की ठंड तो पश्चिमी यूपी में बीते दिनों बारिश दर्ज की गई। लखनऊ, कानपुर, नोएडा, प्रयागराज जैसी जगहों पर तेज धूप देखने को मिला।
यह भी पढ़ें |
Weather News: यूपी और बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में आंधी-तूफान के साथ ओले गिरने की संभावना
कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग की ओर से गोरखपुर, देवरिया, वाराणसी, आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, बस्ती, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, संत कबीर नगर, अयोध्या, बलिया और मऊ में आज कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 28,29 और 30 जनवरी को भी मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें |
Weather News: दिल्ली में बढ़ रहा तापमान का तेवर, अप्रैल में गर्मी और बढ़ने की संभावना, जानें NCR का मौसम अपडेट