यूपी में वोटिंग से पहले भारी मात्रा में हथियार बरामद..चुनाव को प्रभावित करने के लिए किया जाना था इसका इस्तेमाल
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में हथियार व शराब बरामद किया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें पूरी डिटेल..
बुलंदशहर: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में हथियार व शराब बरामद किया गया है। वोटिंग से पहले हथियार की भारी मात्रा में बरामदगी ने पुलिस-प्रशासन को चौंका दिया है।
Bulandshahr: Police seized huge quantity of weapons and liquor during regular checking in the district yesterday. SSP N Kolanchi says, "405 illegal weapons, 739 cartridges, liquor worth Rs 2 Crore, Rs 1.5 Crore cash have been seized. We will continue checking like this." pic.twitter.com/kknhKXW2YG
यह भी पढ़ें | लोकसभा चुनाव: पीएम मोदी ने मतदाताओं से अधिक से अधिक वोटिंग की अपील
— ANI UP (@ANINewsUP) April 16, 2019
एसएसपी एन कोलांचि के ने मामले में बात करते हुए कहा कि बुलंदशहर से 405 अवैध हथियार, 739 कारतूस, 2 करोड़ रुपये की शराब समेत 1.5 करोड़ रुपये नकद भी जब्त किया गया हैं। बताया जा रहा है कि इस हथियार का इस्तेमाल दूसरे चरण के चुनाव को प्रभावित करने के लिए किया जाना था।
बता दें कि दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की आठ सीटों के लिए मतदान होना है। इन आठ सीटों पर हेमा मालिनी, राज बब्बर व एसपी सिंह बघेल समेत कई दिग्गज मैदान में हैं।
यह भी पढ़ें |
अंबेडकर नगर: लोकसभा चुनाव में वोटिंग के लिये दिलाई गई शपथ, जानिये अभियान की ये खास बातें