मुंबई, ठाणे और नासिक वालों का पानी 16 जून से हो जाएगा 8% महंगा, जानें कितना बढ़ जाएगा वॉटर टैक्स

मुंबई की सात झीलों से बीएमसी रोज 3850 एमएलडी पानी की सप्लाई करता है। यह पानी ठाणे, पालघर और नासिक में लगभग सौ किमी लंबी पाइप लाइन से की जाती है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 June 2024, 4:20 PM IST
google-preferred

मुंबई: पानी कटौती की समस्या से जूझ रहे मुंबईकरों को बीएमसी एक और झटका देने वाली है। बीएमसी मुंबईकरों का पानी महंगा करने की तैयारी कर रही है। एक अधिकारी ने बताया कि पानी की दर में करीब 8% तक की वृद्धि हो सकती है। इससे पीने का पानी 25 पैसे से 6 रुपये तक महंगा हो सकता है।

अधिकारी ने बताया कि बढ़ी हुई दर 16 जून से लागू होंगी। बता दें कि 2023 में भी बीएमसी ने 8% वृद्धि दर का प्रस्ताव तैयार किया था, लेकिन वह लागू नहीं हो सका था। तब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हस्तक्षेप करते हुए प्रस्ताव को रद्द करने का आदेश दिया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बीएमसी अधिकारी ने बताया कि यह बीएमसी का कानून है कि हर साल पानी के दाम में 8% की वृद्धि हो जाएगी और नई वृद्धि दर 16 जून से लागू मानी जाएगी। लेकिन उसके लिए बीएमसी को नया प्रस्ताव तैयार कर कमिश्नर की मंजूरी जरूरी होती है।बीएमसी ने 2012 में यह नियम बनाया था कि हर साल पानी की दर में अधिकतम 8% की वृद्धि होगी और यह हर साल 16 जून से लागू होगा। बीएमसी हर तीसरे महीने में पानी का बिल उपभोक्ताओं को भेजती है। नए बिल में बकाया रकम को एड कर दिया जाएगा।

बीएमसी मुंबईकरों को सात झीलों से रोज 3850 एमएलडी पानी की आपूर्ति करती है। यह पानी ठाणे, पालघर और नासिक जिलों से करीब 100 किमी लंबी पाइप लाइन से होती है। बीएमसी का कहना है कि पानी आपूर्ति के लिए प्रशासनिक खर्च के साथ ऊर्जा और पानी के शुद्धिकरण का खर्च बढ़ गया है।

जिस कीमत पर लोगों को पानी उपलब्ध कराया जाता है, वह बहुत ही मामूली दर है। जबकि लोगों तक पानी पहुंचाने के लिए बीएमसी कई गुना खर्च करती है। पानी की दर में वृद्धि के बाद बीएमसी को एक साल में करीब 100 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है।

Published :