महाराष्ट्र में भारी बारिश की चेतावनी, सरकार ने लोगों के लिए जारी किये ये निर्देश

महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में लगातार हो रही बारिश और भारी वर्षा की चेतावनी के मद्देनजर राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को एक परामर्श जारी कर लोगों से बिना काम के घर से बाहर नहीं निकलने को कहा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 July 2023, 5:07 PM IST
google-preferred

मुंबई: महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में लगातार हो रही बारिश और भारी वर्षा की चेतावनी के मद्देनजर राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को एक परामर्श जारी कर लोगों से बिना काम के घर से बाहर नहीं निकलने को कहा है।

अधिकारियों ने बताया कि मुंबई में बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक, पिछले 24 घंटे में औसतन 100 मिलीमीटर (मिमी) बारिश हुई, जबकि पड़ोसी ठाणे शहर में इस अवधि के दौरान 213.84 मिमी बारिश हुई। रायगढ़ और रत्नागिरि सहित कुछ तटीय जिलों में लगातार बारिश हो रही है।

उन्होंने बताया कि रायगढ़ जिले के इरशालवाडी गांव में हुए भूस्खलन में कम से कम 10 ग्रामीणों की मौत हो गई और कई लोगों के इसमें फंसे होने की आशंका है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सरकार ने अपने परामर्श में कहा है, ‘‘भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राज्य में कुछ जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पिछले दो दिनों में मूसलाधार बारिश हुई है।’’

इसमें यह भी कहा गया है कि लोग इरशालवाडी में भूस्खलन स्थल पर एकत्र न हों।

इस बीच, नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि शहर और उपनगरों में भारी बारिश होने के बाद, मुंबई में पेयजल आपूर्ति करने वाले सात जलाशयों में से एक तुलसी झील का पानी उससे बाहर बहने लगा है।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारी ने कहा कि घने वन वाले संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान में स्थित तुलसी झील का पानी बृहस्पतिवार अपराह्न एक बजकर 25 मिनट पर उससे बाहर बहने लगा।

इससे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है, जो इस महीने की शुरूआत से जलापूर्ति में 10 प्रतिशत की कटौती का सामना कर रहे हैं।

इस महीने की शुरूआत में, मुबई के बीचोंबीच स्थित एक अन्य जलाशय पोवई झील का पानी भी उससे बाहर बहने लगा था। इसके पानी का उपयोग पेयजल उद्देश्यों के लिए नहीं होता है।

Published : 

No related posts found.