Fatehpur News: फतेहपुर में मातम में बदला मेला, भीषण हादसे में तीन युवकों की मौत

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में विजय दशमी के मौके पर एक भीषण हादसे में तीन युवकों की अकाल मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

युवकों की मौत पर मचा कोहराम (फाइल फोटो)
युवकों की मौत पर मचा कोहराम (फाइल फोटो)


फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में विजय दशमी के मौके पर दो घरों में मातम पसर गया। शनिवार देर रात जनपद में एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की अकाल मौत हो गई। इनमें से दो युवक दशहरा मेला देखकर लौट रहे थे। इसी दौरान दो बाइकों की टक्कर में तीनों युवकों की मौत हो गई। युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर-प्रयागराज हाइवे पर बड़े पुल के आगे तेज रफ्तार में दो बाइक सवारों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज रही कि एक बाइक सवार युवक पिंटू पुत्र गुलाब निवासी शहर आबू नगर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे में गंभीर रूप से घायल

इस हादसे में दूसरे बाइक पर सवार अतर सिंह पुत्र राम किशोर यादव और राजेश लोधी पुत्र राजाराम निवासी मदारी पुर कला मजरे चक मुगल गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत

इलाज के दौरान दो युवकों की मौत

इस दौरान रास्ते से निकल रहे लोगों ने सड़क हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसे में घायल दोनों युवकों को 108 एम्बुलेंस के मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई और पुलिस ने मृतकों के परिजनों को जानकारी दे दी।

कोतवाली प्रभारी का बयान

कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि हाइवे पर दो बाइकों की टक्कर में तीन युवक घायल हुए थे, जिनको सूचना मिलने के 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भी भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में तेज रफ्तार का कहर, पीआरडी जवान की दर्दनाक मौत

अगर हेलमेट पहने होते तो बचती जान

पुलिस ने बताया कि बाइक सवार दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था। हादसे के बाद सिर पर काफी चोट लगने से खून बह गया था। अगर हेलमेट पहने होते तो शायद जान बच जाती। बताया जा रहा है कि एक बाइक पर सवार दो युवक दशहरा पर्व रात करीब 11 बजे के आस पास निकलने वाली झांकी देखकर घर जा रहे थे, तभी हादसा हो गया। तीन युवकों की मौत की सूचना के बाद पीड़ित परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है।










संबंधित समाचार