Site icon Hindi Dynamite News

Vijay Hazare Trophy: 21 दिसंबर से शुरू होगा देश का सबसे बड़ा वनडे टूर्नामेंट, जानें पूरा शेड्यूल

विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज 21 दिसंबर से होगा। इस टूर्नामेंट में कुल 38 टीमें हिस्सा ले रही हैं। डाइनामाइट न्यूज़ जानें टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Vijay Hazare Trophy: 21 दिसंबर से शुरू होगा देश का सबसे बड़ा वनडे टूर्नामेंट, जानें पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली: भारतीय घरेलू क्रिकेट का सत्र जारी है, जहां हाल ही में मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। अब 21 दिसंबर से देश का सबसे बड़ा वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी शुरू होने जा रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस टूर्नामेंट में कुल 135 मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें फाइनल मैच भी शामिल है। भारतीय चयनकर्ता अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रखेंगे। खास बात यह है कि इस बार कई भारतीय स्टार क्रिकेटर भी इस टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे।

38 टीमें, 5 ग्रुप और प्लेऑफ का फॉर्मेट

विजय हजारे ट्रॉफी के इस संस्करण में कुल 38 टीमें भाग लेंगी, जिन्हें 5 ग्रुपों में बांटा गया है। हर टीम अपने ग्रुप की अन्य टीमों के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी। ग्रुप चरण के समापन के बाद, प्रत्येक ग्रुप की टॉप टीम सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं, ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों में से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीम भी क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाएगी। इसके अलावा बची हुई जगह के लिए चार टीमें प्लेऑफ खेलेंगी और प्लेऑफ की विजेता टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेगी।

टूर्नामेंट के मुकाबले कुल 6 शहरों में खेले जाएंगे। इनमें हैदराबाद, विशाखापट्टनम, मुंबई, नवी मुंबई, अहमदाबाद और जयपुर का नाम शामिल हैं। 

विजय हजारे ट्रॉफी में शामिल सभी ग्रुप में टीमें

ग्रुप ए – ओडिशा, झारखंड, गोवा, असम, हरियाणा, मणिपुर, गुजरात, उत्तराखंड।

ग्रुप बी – आंध्र, मेघालय, राजस्थान, सिक्किम, महाराष्ट्र, सर्विसेज, रेलवे, हिमाचल प्रदेश।

ग्रुप सी – कर्नाटक, नागालैंड, मुंबई, हैदराबाद, सौराष्ट्र, पंजाब, पुडुचेरी, अरुणाचल प्रदेश।

ग्रुप डी -मिजोरम, तमिलनाडु, विदर्भ, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, जम्मू और कश्मीर।

ग्रुप ई – बिहार, बंगाल, केरल, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, दिल्ली, बड़ौदा।

ये स्टार्स खिलाड़ी नहीं आएंगे नजर 

इस साल खेले जाने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में कई बड़े स्टार्स प्लेयर्स खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। जिनमें पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन और मनीष पांडे जैसे प्रमुख खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं। पृथ्वी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिस्सा लिया था लेकिन उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा। उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी के लिए टीम से ड्रॉप कर दिया गया। वहीं संजू सैमसन और मनीष पांडे भी बल्ले से प्रभावित नहीं कर सके।

लाइव प्रसारण और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के मैचों का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा, फैंस मोबाइल पर इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप के माध्यम से देख सकेंगे। टूर्नामेंट का पहला मैच 21 दिसंबर को खेला जाएगा, जबकि फाइनल मुकाबला 18 जनवरी 2025 को होगा।

Exit mobile version