वाराणसी: पूर्व मंत्री जायसवाल बोले- आँधी-तूफान से होने वाली मौतों का कारण सरकार की लापरवाही
वाराणसी में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जायसवाल ने आँधी-तूफान के कारण लोगों की मौत को सरकार की असावधानी और लापरवाही बताया है। पूरी खबर..
वाराणसी: उत्तर भारत समते देश के कई इलाके में आंधी-तूफान से कई लोगों की मौत के लिये पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जायसवाल ने केंद्र सरकार को दोषी ठहराया है। जायसवाल ने कहा कि हाल में आयी आँधी-तूफान के कारण लोगों की मौत सरकार की असावधानी और लापरवाही के कारण हुई है। सरकार ने इसके लिये पूरे बंदोबस्त नहीं किये।
गौरतलब है कि बीती रात उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार में तूफान के कारण कई लोगों की मौत हो गयी है।
यह भी पढ़ें |
Madhya Pradesh: पूर्व केंद्रीय मंत्री बोले- ओबीसी को लेकर सरकार की लापरवाही, भागवत का एजेंडा हुआ लागू
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिये। उन्होंने दिग्विजय सिंह के पीएम को दिए चैलेंज पर कहा कि वह नर्मदा की यात्रा पूरी करके दिखाये नहीं तो घर पर बैठ जायें।
साफ्ट हिंदुत्व के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि साफ्ट या हार्ड हिंदुत्व हमको तो समझ में नहीं आता, यह मनगढंत भाषा है।
यह भी पढ़ें |
सोनभद्र: आंधी-तूफान ने बरपाया कहर, गिरे कई पेड़ और विद्युत पोल, एक की मौत
यूपी के दो जगहों पर हुए उपचुनाव में ईवीएम मशीन में गड़बड़ी पर उन्होंने कहा कि इसमें बड़ी मात्रा में डिफाल्ट नजर आया है, इसे चुनाव आयोग को देखना चाहिये कि कहीं इसमें कोई साजिश तो नहीं है।