वाराणसी: मूर्ति तोड़ने वालों का काशी में दाह संस्कार न करने का निर्णय

डीएन संवाददाता

काशी के अति प्रचीन डोमराज परिवार ने एक अभूतपूर्व निर्णय लेते हुए मूर्ति तोड़ने और हिंदु धर्म की अवमानना करने वालों का वह काशी में दाह संस्कार नहीं करने का निर्णय लिया है। पूरी खबर.



वाराणसी: धर्म को लेकर समाज में उन्माद फैलाने और मूर्ति तोड़ने की बढ़ती घटनाओं को लेकर काशी में रहने वाले डोमराज परिवार के लोगों ने एक अभूतपूर्व निर्णय लिया है। डोमराज परिवार ने सामूहिक घोषणा की है कि मूर्ति तोड़ने और हिंदु धर्म की अवमानना करने वालों का वह काशी में दाह संस्कार नहीं करेंगे।

मंदिर बचाओ आंदोलन के तत्वावधान में शनिवार शाम को डोमघाट मीरबस्ती में स्वामी श्री अवमुक्तेश्वरानंद जी महराज की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने उक्त निर्णय लिया। इस बैठक में दर्जनों लोगों ने शिरकत की और मंदिर-मूर्ति व प्रचीन धरोहरों को तोड़ने वालों की निंदा की।

बैठक के अंत में डोमराज परिवार ने मंदिर-मूर्ति व प्रचीन धरोहरों को तोड़ने वालों का काशी में अंतिम संस्कार न करने के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किये। 
 










संबंधित समाचार