Uttar Pradesh: यूपी के लिए उड़ते विमान में मचा हड़कंप, सनकी पैसेंजर की करतूत से संकट में फंसे सभी यात्री, जानिये पूरा मामला

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के लिये हवा में उड़ रहे एक विमान में एक सनकी पैसेंजर की हरकत के कारण हड़कंप मच गया। सनकी पैसेंजर की करतूत से विमान में सवार सभी लोगों की जान एक बार जोखिम में फंस गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

सनकी पैसेंजर को यात्रियों ने 40 मिनट तक दबोचे रखा
सनकी पैसेंजर को यात्रियों ने 40 मिनट तक दबोचे रखा


वाराणसी: दिल्ली से वाराणसी के लिए उड़ते स्पाइसजेट के SG 2003 विमान में उस समय हड़कंप मच गया, जब विमान में सवार एक सनकी यात्री इमरजेंसी गेट को खोलने लगा। जबरदस्ती इमरजेंसी गेट को खोलने की कोशिश कर रहे इस यात्री को क्रू मेंबर ने देख लिया और उसे काबू करने की कोशिश की लेकिन यह सनकी यात्री अपनी जिद पर अड़ा रहा। इसके बाद विमान के यात्रियों ने मिलकर इस सनकी पैसेंजर पर काबू पाया और उसे 40 मिनट तक उड़ान के दौरान दबोचे रखा।

यह भी पढ़ें | कानपुर के खराब मौसम ने रोकी PM मोदी की सीधी उड़ान, सड़क मार्ग से पहुंचे लखनऊ, अब इस तरह जाएंगे दिल्ली

यात्री की इस हरकत से पूरे विमान में हड़कंप मच गया और सभी यात्री इस दौरान काफी हैरान और परेशान हो गए। हंगामा करने वाले यात्री को बड़ी मुश्किल से काबू किया गया। इस सनकी यात्री को दो तीन लोगों ने विमान के फर्श पर पटककर तब तक काबू किये रखा, जब तक विमान की सुरक्षित लैंडिंग न हो जाती। 

इसके बाद वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर आते ही एयरपोर्ट सुरक्षाकर्मियों और सीआईएसफ के जवानों ने हंगामा करने वाले युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। 

यह भी पढ़ें | वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो










संबंधित समाचार