उत्तराखंड : गंगा नदी में नहाते समय दो युवक डूबे
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों की गंगा नदी में डूबने से मृत्यु हो गयी।
देहरादून:उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों की गंगा नदी में डूबने से मृत्यु हो गयी।
पुलिस ने बताया कि पहली घटना ऋषिकेश के पास शिवपुरी में रविवार को हुई जहां 23 वर्षीय एक युवक ईशान गंगा नदी में नहाते समय डूब गया। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का रहने वाला ईशान गाइड का काम करता था।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर राज्य आपदा प्रतिवादन बल की टीम मौके पर पहुंची और तलाशी एवं बचाव अभियान शुरू किया। हालांकि, अभी तक युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है।
एक अन्य घटना में, हरिद्वार के मायापुर में एक छात्र वीडियो बनवाने के चक्कर में गंगा नदी में डूब गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना शनिवार को हुई जब पांच छात्रों के एक दल में शामिल आयुष (17) ने अपने साथियों से नदी में नहाते समय उसका वीडियो बनाने को कहा।
पुलिस ने बताया कि नदी में कुछ दूर तक वह तैरता दिखाई दिया लेकिन कुछ समय बाद वह पानी में नीचे चला गया; जब उसके साथियों को उसके डूबने का अहसास हुआ तो उन्होंने शोर मचाया जिसके बाद उसे ढूंढने के लिए जल पुलिस के जवान नदी में उतरे। हालांकि, उसका कुछ पता नहीं चला ।
आयुष उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का रहने वाला था और देहरादून में रहकर एनडीए (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) में प्रवेश की तैयारी कर रहा था।