उत्तराखंड: कोटद्वार में हाथी के हमले में सिपाही की मौत, दूसरे सिपाही ने इस तरह बचायी अपनी जान

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड में पौड़ी जिले से हाथी के हमले के कारण एक सिपाही की मौत हो गई। दूसरे सिपाही ने किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचायी। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज पर

हाथी ने ली सिपाही की जान (फाइल फोटो)
हाथी ने ली सिपाही की जान (फाइल फोटो)


कोटद्वार: उत्तराखंड में पौड़ी जिले में कोटद्वार-पुलिंडा मोटर मार्ग पर कोटद्वार-पुलिंडा मोटर मार्ग पर हाथी के हमले में एक सिपाही की मौत हो गयी। हाथी के हमले में दूसरा सिपाही बाल-बाल बच गया। दूसरे सिपाही ने किसी तरह मौके से भागकर किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। 

यह घटना कोटद्वार शहर में सोमवार को उस समय हुई, जब दो सिपाही किसी मामले की जांच के लिये कोटद्वार-पुलिंडा मोटर मार्ग से गुजर रहे थे। तभी हाथी ने दोनों सिपाहियों पर हमला बोला। एक सिपाही की मौत से पूरे विभाग में सन्नाटा पसर गया। 

पौड़ी की अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी ने बताया कि पुलिसकर्मी मनजीत सिंह (39) अपने एक साथी के साथ किसी मामले की जांच के लिए सुबह कोटद्वार-पुलिंडा मार्ग पर जा रहे थे कि अचानक हाथी ने उन पर हमला कर दिया। हाथी के हमले से बचने के प्रयास में वे सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल सिपाही सिंह बेस अस्पताल श्रीनगर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 










संबंधित समाचार