Uttar Pradesh: युवती से पार्ट टाइम जॉब के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी, जानिये पूरा फर्जीवाड़ा

डीएन ब्यूरो

नोएडा में सेक्टर-113 थानाक्षेत्र के सेक्टर 72 में एक युवती को ‘पार्ट टाइम जॉब’ के नाम पर अज्ञात साइबर ठगों ने कथित रूप से उससे 8 लाख 77 हजार रुपए ठग लिये। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पार्ट टाइम जॉब के नाम पर एक युवती से 8 लाख 77 हजार रुपये की ठगी
पार्ट टाइम जॉब के नाम पर एक युवती से 8 लाख 77 हजार रुपये की ठगी


नोएडा: नोएडा में सेक्टर-113 थानाक्षेत्र के सेक्टर 72 में एक युवती को ‘पार्ट टाइम जॉब’ के नाम पर अज्ञात साइबर ठगों ने कथित रूप से उससे 8 लाख 77 हजार रुपए ठग लिये।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 72 की स्नेहा तोमर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पास व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया और उससे कहा गया कि ‘पार्ट टाइम जॉब’ करने पर उसे मोटी रकम की कमाई होगी।

यह भी पढ़ें | नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

सिंह ने बताया कि ठगों ने स्नेहा को एक सोशल मीडिया पर जोड़ लिया, तथा यूट्यूब पर वीडियो लाइक करने का ‘टास्क’ दिया।

उन्होंने बताया कि टास्क को पूरा करने पर ठगों ने शुरुआती दौर में स्नेहा को कुछ पैसे दिये, लेकिन फिर उन्होंने टैक्स आदि के नाम पर उससे करीब 8,73,000 रुपए जमा करवा लिये। बाद में पीड़िता को अहसास हुआ कि वह ठगी की शिकार हुई है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: साइबर जालसाजों ने महिलाओं को बनाया शिकार, नोएडा में पार्ट टाइम नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।










संबंधित समाचार